किराये की राइफल से प्रैक्टिस करने वाली वंशिका नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के लिए चयनित
मुरादाबाद, 09 जुलाई (हि.स.)। किराये की राइफल से अपनी तैयारी को धार दे रहीं मुरादाबाद के कांशीराम नगर निवासी शूटर वंशिका विश्नोई का चयन नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ है। उन्होंने दिल्ली की करणी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित स्टेट चैंपियनशिप में पांचवां स्थान हासिल किया है। वंशिका ने 515 स्कोर किया।
पिता राजीव विश्नोई ने मंगलवार को बताया कि प्रदेश स्तरीय 50 मीटर एयर, स्मॉल बोर शूटिंग चैंपियनशिप में बेटी वंशिका ने बेहतरीन निशानेबाजी की। पिछले माह एक और प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में रजत पदक जीता था। बेहतरीन प्रदर्शन व नेशनल चैंपियनशिप के लिए चयनित होने पर परिजनों ने घर लौटने पर मंगलवार काे वंशिका का जोरदार स्वागत किया।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।