केएल राहुल ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ लगाया शतक, जुरेल का लगातार तीसरा अर्धशतक

WhatsApp Channel Join Now
केएल राहुल ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ लगाया शतक, जुरेल का लगातार तीसरा अर्धशतक


लंदन, 7 जून (हि.स.)। लंबे समय बाद लाल गेंद से क्रिकेट में लौटे केएल राहुल ने शानदार शतक लगाते हुए अपने फॉर्म का दमदार बयान दिया। इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ दूसरे अनौपचारिक टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को राहुल ने 116 रनों की लाजवाब पारी खेली, जिससे इंडिया ए ने 319/7 का मजबूत स्कोर खड़ा किया।

बारिश से प्रभावित दिन में राहुल और ध्रुव जुरेल की शतकीय साझेदारी टीम के लिए बड़ी ताकत बनी।

राहुल ने दिखाया क्लास, नहीं थे शुरुआती टीम में

केएल राहुल को शुरू में इस मुकाबले के लिए चुना नहीं गया था, लेकिन आईपीएल खत्म होने के बाद उन्होंने खुद को उपलब्ध कराया और पहले ही दिन शतक जड़कर चयनकर्ताओं को सोचने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने करुण नायर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी की और फिर जुरेल के साथ मिलकर टीम को संकट से उबारा।

वोक्स ने तोड़ी शुरुआती कमर

इंग्लैंड लॉयंस के लिए अनुभवी तेज गेंदबाज़ क्रिस वोक्स ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट झटके। उन्होंने यशस्वी जायसवाल (17) और अभिमन्यु ईश्वरन को जल्दी पवेलियन भेजकर भारत की शुरुआत बिगाड़ दी। लेकिन इसके बाद राहुल और करुण नायर (40 रन) ने पारी को संभाला।

जुरेल फिर चमके, लगातार तीसरी फिफ्टी

ध्रुव जुरेल ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। पहले अनौपचारिक टेस्ट में 94 और नाबाद 53 रन बनाने वाले जुरेल ने यहां 52 रनों की अहम पारी खेली। राहुल के साथ उनकी शतकीय साझेदारी ने इंडिया ए को मजबूत स्थिति में ला दिया।

अंत में हिल ने दिलाई इंग्लैंड को वापसी

दिन के आखिरी सत्र में जॉर्ज हिल ने दोनों सेट बल्लेबाजों — राहुल और जुरेल — को नौ गेंदों के अंदर पवेलियन भेजा जिससे इंग्लैंड लॉयंस ने थोड़ी वापसी की। इसके बाद नितीश रेड्डी और शार्दुल ठाकुर ने दिन का खेल खत्म होने तक संयम से बल्लेबाज़ी की, हालांकि बारिश की रुक-रुक कर बाधा बनी रही।

संक्षिप्त स्कोर:

इंडिया ए 319/7 (केएल राहुल 116, ध्रुव जुरेल 52; क्रिस वोक्स 3/50) बनाम इंग्लैंड लॉयंस

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Share this story