आर. विश्वकर्मा ने की शानदार गेंदबाजी, यूपी रेंजर्स ने जीता मैच
लखनऊ, 09 नवम्बर (हि.स.)। बाबू बनारसी दास क्रिकेट लीग के सी डीविजन में यूपी रेंजर्स क्लब ने ध्रूव स्पोर्ट्स प्रमोशन ग्रुप को 11 रन से हरा दिया। इस मैच में ध्रुव स्पोर्ट्स के गेंदबाज आर विश्वकर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट झटके।
यूपी रेंजर्स क्लब की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 125 रन बनाकर पवेलियन लौट गयी। सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु यादव मात्र तीन रन बना सके। वहीं सबसे ज्यादा राम प्रकाश ने 34 रन बनाये, जबकि प्रदीप वर्मा ने 13 रन का योगदान दिया। प्रशांत मिश्रा ने 10 रन बनाये। वहीं ध्रूव स्पोर्ट्स की टीम 114 रन ही बना सकी और 11 रन से मैच हार गयी। मुजम्मिल अली ने सर्वाधिक 24 रन बनाये। वहीं सिद्धांत सिंह ने 21 रन का योगदान दिया, जबकि आर्यन ने 20 रन बनाए।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।