पेरिस ओलंपिक के अंतिम 16 में मुझे करियर की सबसे कठिन हार मिली: पीवी सिंधु
सिंधु खेल से लेंगी कुछ समय का ब्रेक
नई दिल्ली, 2 अगस्त (हि.स.)। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने शुक्रवार को पेरिस ओलंपिक के राउंड ऑफ 16 में महिला एकल की हार पर बात करते हुए इसे अपने करियर की सबसे कठिन हार करार दिया और खुलासा किया कि वह खेल से कुछ समय का ब्रेक भी लेंगी।
पेरिस ओलंपिक में बैडमिंटन पदक जीतने की भारत की उम्मीदों को उस समय बड़ा झटका लगा जब शीर्ष शटलर सिंधु महिला एकल प्री-क्वार्टर में छठी वरीयता प्राप्त चीनी शटलर ही बिंग जियाओ से सीधे सेटों में 21-19, 21-14 से हार गईं। रियो 2016 में उन्होंने रजत और टोक्यो में कांस्य पदक जीता था।
हार के बाद सिंधु ने एक्स पर अपनी हार के बारे में लिखा और बताया कि पेरिस ओलंपिक तक का उनका सफर कुछ चोटों और खेल से कुछ समय दूर रहने से चिह्नित था। लेकिन इन सबके बावजूद, वह पेरिस में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए खुद को धन्य महसूस कर रही हैं।
सिंधु ने एक्स पर लिखा, पेरिस 2024: एक खूबसूरत यात्रा लेकिन एक कठिन हार। यह हार मेरे करियर की सबसे कठिन हार में से एक है। इसे स्वीकार करने में समय लगेगा, लेकिन जैसे-जैसे जीवन आगे बढ़ेगा, मुझे पता है कि मैं इसे स्वीकार कर लूंगी। पेरिस 2024 की यात्रा एक संघर्ष थी, जिसमें दो साल तक चोट लगी और खेल से लंबे समय तक दूर रहना पड़ा। इन चुनौतियों के बावजूद, यहां खड़े होकर और तीसरे ओलंपिक में अपने अद्भुत देश का प्रतिनिधित्व करते हुए मैं वास्तव में धन्य महसूस करती हूं।
शटलर ने यह भी कहा कि वह उच्चतम स्तर पर प्रतिस्पर्धा जारी रखने और नई पीढ़ी को प्रेरित करने के लिए भाग्यशाली हैं। उन्होंने अपनी भविष्य की योजनाओं का भी खुलासा किया।
उन्होंने कहा, मैं इस स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि एक पीढ़ी को प्रेरित करने के लिए अविश्वसनीय रूप से भाग्यशाली हूं। इस दौरान मेरी टीम और आपके संदेश मेरे लिए बहुत बड़ी सांत्वना रहे हैं। मैंने पेरिस 2024 के लिए अपना सबकुछ दिया, बिना किसी पछतावे के कोर्ट पर सब कुछ छोड़ दिया। अपने भविष्य के बारे में, मैं स्पष्ट करना चाहती हूं: मैं खेलना जारी रखूंगी, हालांकि एक छोटे से ब्रेक के बाद। मेरे शरीर और सबसे महत्वपूर्ण बात, मेरे दिमाग को इसकी जरूरत है। हालांकि, मैं आगे की यात्रा का सावधानीपूर्वक मूल्यांकन करने की योजना बना रही हूं, जिस खेल से मुझे बहुत प्यार है, उसे खेलने में अधिक आनंद ढूंढ रही हूं।
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।