शशिकांत ने की धुआंधार बल्लेबाजी, पूर्वांचल विद्युत निगम ने केस्को कानपुर को हराया
लखनऊ, 04 मार्च (हि.स.)। उप्र पावर सेक्टर इंटर डिस्काम क्रिकेट प्रतियोगिता में पूर्वांचल वाराणसी की टीम ने केस्को कानपुर को 72 रन से हरा दिया। इस मैच में पूर्वांचल के बल्लेबाज शशिकांत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 52 बाल पर 95 रन बनाये।
मध्यांचल विद्युत निगम लिमिटेड द्वारा कराये जा रहे 20 ओवर के मैच में पूर्वांचल विद्युत निगम लिमिटेड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट गवांकर 181 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज रमेश पनिका ने तीन चौकों की मदद से 23 बाल पर 22 रन का योगदान दिया।
वहीं शशिकांत ने आठ चौका और सात छक्का की मदद से 52 बाल पर 95 रन बनाये। वहीं ऋषिकेष यादव ने चार चौकों की मदद से 34 बाल पर 32 रन का योगदान दिया, जबकि सुफियान खान ने एक चौका की मदद से 13 बाल पर 16 रन बनाये। वहीं केस्को की पूरी टीम 109 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गयी और पूर्वांचल ने मैच को 72 रन से जीत कर बढ़त बना ली। केस्को के सबसे ज्यादा रन जय ने 24 रन बनाये। वहीं सलमी बल्लेबाज नजीस ने सात रन बनाया।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।