पंजाब एफसी ने आगामी सीज़न से पहले पांच भारतीय खिलाड़ियों को किया रिटेन

WhatsApp Channel Join Now
पंजाब एफसी ने आगामी सीज़न से पहले पांच भारतीय खिलाड़ियों को किया रिटेन


मोहाली, 16 जुलाई (हि.स.)।पंजाब एफसी ने आगामी 2024-25 सीज़न से पहले पांच भारतीय खिलाड़ियों को आज रिटेन करने की घोषणा की है। युवा मिडफील्डर आशीष प्रधान, रिकी शाबोंग, मंगलेंथांग किपगेन, अनुभवी डिफेंडर सुरेश मैतेई और गोलकीपर रवि कुमार ने कई साल के अनुबंध पर हस्ताक्षर करते हुए क्लब में अपना कार्यकाल बढ़ा दिया है। वे पिछले सीज़न में क्लब के लिए प्रमुख खिलाड़ी थे और क्लब ने इन खिलाड़ियों पर अपना भरोसा बरकरार रखा है।

रवि और आशीष ने अपना अनुबंध मई 2026 तक बढ़ा दिया है, जबकि सुरेश और रिकी ने मई 2027 तक दो साल का अनुबंध किया है। क्लब ने किपगेन का अनुबंध मई 2028 तक बढ़ा दिया है।

रवि ने पिछले आईएसएल सीज़न में 16 मैच खेले थे और तीन क्लीन शीट रखते हुए 47 बचाव किए। सेंटर बैक सुरेश मैतेई ने टीम के डिफेंसिव प्रदर्शन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और 14 बार टीम के लिए खेला है और एक बार सहायता भी की है । आशीष प्रधान, रिकी शाबोंग और मैंगलेंथांग किपगेन ने ग्राउंड के मध्य में मज़बूती और रचनात्मकता जोड़ते हुए क्रमशः 17, 10 और चार टीम के लिए प्रदर्शन किया है।

करार विस्तार को लेकर पंजाब एफसी के तकनीकी निदेशक, निकोलाओस टोपोलियाटिस ने कहा, “सभी पांच खिलाड़ी हमारी योजनाओं के लिए महत्वपूर्ण थे और वे आगामी सीज़न में हमारे लिए फिर से महत्वपूर्ण होंगे। वे युवा खिलाड़ी हैं जो मैदान और ड्रेसिंग रूम दोनों में ऊर्जा लाते हैं। मुझे यकीन है कि आने वाले सीज़न में हमारे सफल अभियान के लिए वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।''

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story