हमारे लिए गलतियाँ करना महत्वपूर्ण है: असलम इनामदार
हैदराबाद, 22 जनवरी (हि.स.)। पुनेरी पलटन की टीम रविवार को हैदराबाद में प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 में गुजरात जायंट्स पर 34-24 से जीत हासिल करने के बाद जीत की राह पर लौट आई है। इस जीत को लेकर पुनेरी पलटन के कप्तान असलम इनामदार ने कहा, ''हम इस समय अंक तालिका के बारे में नहीं सोच रहे हैं। हम एक समय में सिर्फ एक गेम पर ध्यान दे रहे हैं। हमारे लिए हर मैच महत्वपूर्ण है। हर खिलाड़ी अपनी भूमिका और ज़िम्मेदारियाँ निभा रहा है। हम इस सीज़न में जैसा प्रदर्शन कर रहे हैं वैसा ही जारी रखने की कोशिश करेंगे।''
पुनेरी पलटन को गुजरात जायंट्स के खिलाफ मैच से पहले जयपुर में जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ एक दुर्लभ हार का सामना करना पड़ा। उस खेल से मिली सीख के बारे में पूछे जाने पर कप्तान ने कहा, ''हमारे लिए गलतियाँ करना भी महत्वपूर्ण है। क्योंकि हम जो गलतियाँ करते हैं उनसे हमें सीखने को मिलता है। हमने अपने आखिरी गेम में जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ की गई गलतियों को सुधारा। हमने गुजरात के खिलाफ मैच से पहले अच्छा अभ्यास किया और हमें इसका फायदा मिला।''
इस बीच, पुनेरी पलटन के मुख्य कोच बीसी रमेश ने गुजरात के खिलाफ मैच से पहले टीम की तैयारियों के बारे में बात की, उन्होंने कहा,''हमने जयपुर मैच के बाद मनोरंजक खेल आयोजित किए। हमने एथलीटों को स्वतंत्र रूप से खेलने के लिए कहा। हम गुजरात के रेडरों प्रतीक दहिया और राकेश से मुकाबला करने के लिए तैयार हैं। हम उनकी कमजोरियों को जानते हैं और मैच के दौरान उन पर आक्रमण किया।''
रमेश ने यह भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि रेडर मोहित गोयत आने वाले मैचों में और भी बेहतर खेलेंगे, उन्होंने कहा, ''पंकज मोहिते और मोहित गोयत अच्छा खेल रहे हैं और मैं यह देखकर बहुत खुश हूं। हालांकि, मैं चाहता हूं कि मोहित और भी बेहतर खेलें और उन्हें ऐसा करना चाहिए। अगर मोहित बेहतर खेलता है तो हमारी टीम और भी उत्कृष्ट होगी।''
पुनेरी पलटन मंगलवार को हैदराबाद में यू मुंबा से भिड़ेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।