पुणे टेस्ट : दूसरे दिन का खेल खत्म, न्यूजीलैंड की बढ़त 300 के पार पहुंची

WhatsApp Channel Join Now
पुणे टेस्ट : दूसरे दिन का खेल खत्म, न्यूजीलैंड की बढ़त 300 के पार पहुंची


पुणे टेस्ट : दूसरे दिन का खेल खत्म, न्यूजीलैंड की बढ़त 300 के पार पहुंची
 
पुणे, 25 अक्टूबर (हि.स.)। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 5 विकेट पर 198 रन बना लिये हैं। मेहमान टीम ने पहली पारी में 259 रन बनाए थे। इसके बाद भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 156 रन पर सिमट गई थी। इससे दूसरी पारी में न्यूजीलैंड टीम की कुल बढ़त 301 रन हो चुकी है। शुक्रवार को दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ग्लेन फिलिप्स 9 रन और टॉम ब्लंडेल 30 रन बनाकर नाबाद हैं।

दूसरी पारी में न्यूजीलैंड का 36 के स्कोर पर पहला विकेट गिरा। डेवोन कॉनवे 17 रन बनाकर आउट हुए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए विल यंग ने कप्तान टॉम लैथम के साथ पारी को आगे बढ़ाया और टीम के स्कोर को 50 के पार ले गए। रविचंद्रन अश्विन ने यंग को एल्बीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन भेजा। यंग ने 23 रन बनाए। न्यूजीलैंड को 89 के स्कोर पर तीसरा विकेट गिरा। रचिन रवींद्र नौ रन बनाकर आउट हुए। वॉशिंगटन सुंदर ने रचिन को क्लीन बोल्ड कर दिया। न्यूजीलैंड का चौथा विकेट डेरिल मिचेल के रूप में गिरा। मिचेल 18 रन बनाकर आउट हुए। 183 के स्कोर पर वॉशिंगटन ने भारतीय टीम को बड़ी सफलता दिलाई। उन्होंने न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम को एलबीडब्ल्यू आउट किया। लैथम ने 133 गेंद में 10 चौके की मदद से 86 रन की बेहतरीन पारी खेली। ग्लेन फिलिप्स 9 रन और टॉम ब्लंडेल 30 रन बनाकर खेल रहे हैं। दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के 5 विकेट पर 198 रन हो गए हैं। दूसरी पारी में वॉशिंगटन सुंदर ने चार और अश्विन ने एक विकेट लिया।

पहली पारी में भारतीय बल्लेबाज हुए फेल

पहली पारी में भारतीय टीम के बल्लेबाज पूरी तरह फेल साबित हुए। पहले दिन कप्तान रोहित शर्मा खाता खोले बिना आउट हो गए। आज दूसरे दिन यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत की। दोनों ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए पारी को आगे बढ़ाया और स्कोर को 50 तक ले गए लेकिन इसके बाद गिल आउट हो गए। गिल ने 72 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाए। भारतीय टीम को 56 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। अनुभवी बल्लेबाजी विराट कोहली ने फुल टॉस गेंद को मिस कर किया और क्लीन बोल्ड हो गए। कोहली एक रन बना सके। भारतीय टीम का 70 के स्कोर पर चौथा विकेट गिरा। एक छोर पर टिके यशस्वी 60 गेंदों में 30 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ऋषभ पंत भी 18 रन बनाकर आउट हो गए। इसी तरह 95 के स्कोर पर पिछले मैच के शतकवीर सरफराज खान भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और 11 रन बनाकर आउट हुए। भारतीय टीम का 103 के स्कोर पर सातवां विकेट गिरा। रविचंद्रन अश्विन चार रन बनाकर आउट हो गए। रवीन्द्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने कुछ बड़े शॉट लगाकर टीम के स्कोर को 150 के पार पहुंचाया। अंत में पूरी टीम 156 रन पर ऑलआउट हो गई। जडेजा ने 46 गेंद में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 38 रन बनाए। आकाश दीप छह रन और जसप्रीत बुमराह खाता भी नहीं खोल सके। वॉशिंगटन ने नाबाद 18 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से मिचेल सैंटनर ने सबसे ज्यादा सात विकेट अपने नाम किए। ग्लेन फिलिप्स ने दो विकेट और टीम साउथी ने एक विकेट लिया।

न्यूजीलैंड ने पहली पारी में बनाए 259 रन

मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 259 रन बनाए। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए। कॉनवे ने 144 गेंदों का सामना करते हुए अपनी पारी में 11 चौके लगाए। रचिन रवींद्र ने 105 गेंदों पर 5 चौक और एक छक्के की मदद से 65 रन बनाए। इन दोनों के अलावा मिचेल सैंटनर ने 33 रन, विल यंग 18 रन, डेरिल मिचेल 18 रन, टॉम लैथम 15 रन, टॉम ब्लंडेल तीन रन, ग्लेन फिलिप्स नौ रन, टिम साउदी पांच रन और एजाज पटेल चार रन बनाए। भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर ने 23.1 ओवर में 59 रन देकर 7 विकेट लिये, जबकि रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट लिये।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story