पीएसपीएल : शंकर विला स्ट्राइकर्स की लगातार तीसरी जीत

WhatsApp Channel Join Now
पीएसपीएल : शंकर विला स्ट्राइकर्स की लगातार तीसरी जीत


पीएसपीएल : बजरंग फिनिक्स, पेपरी, हमराज हटर्स भी विजयी

प्रयागराज, 19 दिसम्बर (हि.स.)। शंकर विला स्ट्राइकर्स ने प्रयागराज सिंधी प्रीमियर लीग (पीएसपीएल) में लगातार चौथी जीत दर्ज की। इसके अलावा बजरंग फिनिक्स, हमराज हंटर्स, पवन और शिवताज पैंथर्स और पेपरी एंड मैथ हब अवेंजर्स ने भी जीत दर्ज की।

डीएसए मैदान पर शुक्रवार को खेले गए मैच में बजरंग फिनिक्स ने 10 ओवर में दो विकेट पर 87 रन (जय वाधवानी 44 नाबाद, बंटी 24, प्रतीक फेरवानी 1-27) बनाये। जवाब में शंकर विला स्ट्राइकर्स ने 9.3 ओवर में तीन विकेट पर 88 रन (विनीत बहरानी 39 नाबाद, विनय लखमानी 23) बना लिये।

इससे पूर्व पहले मैच में पहले मैच में हमराज हंटर्स ने 10 ओवर में 59 रन (हिमांशु अंदानी 19, प्रखर आहूजा 4-09, राहुल मध्यान 2-13) बनाए। जवाब में आहूजा सुपरस्टार्स ने 9.5 ओवर में चार विकेट पर 60 रन (राहुल मध्यान 36 नाबाद, निखिल कंदरू 2-17) बना लिए।

दूसरे मैच में बजरंग फिनिक्स ने 10 ओवर में एक विकेट पर 96 रन (आकाश बदलनी 42 नाबाद, जय वाधवानी 29, मोहित राय चंदानी 22 नाबाद, विशाल केवलानी 1-14) बनाए। जवाब में पेपरी एंड मैथ हब अवेंजर्स की टीम 10 ओवर में सात विकेट पर 54 रन (विशाल केवलानी 18, नीरज जुमनानी 4-07, भरत 2-17) पर सिमट गई।

तीसरे मैच में मलंग सुपरकिंग्स ने 10 ओवर में तीन विकेट पर 71 रन (मनीष मदनानी 31, तरुण चंदानी 22, अमर केवलानी 2-26) बनाए। जवाब में पवन और शिवताज पैंथर्स ने 8.3 ओवर में एक विकेट पर 73 रन (कृतेश मधवानी 31 नाबाद, धीरज 17 नाबाद, युवराज नौलानी 17, तरुण चंदानी 1-16) बना लिए।

चौथे मैच में कलंदर्स ने 10 ओवर में छह विकेट पर 63 रन (सिद्धार्थ मदनानी 16, विशाल मध्यान 15, मनीष तेहलानी 2-15, अनिमेष लखमानी 2-20) बनाए। जवाब में पेपरी एंड मैथ हब अवेंजर्स ने 8.4 ओवर में दो विकेट पर 64 रन (विशाल केवलानी 21, नितेश सुहाला 18 नाबाद, अनिमेष लखमानी 15 नाबाद, दीपक जुमनानी 1-14) बना लिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

Share this story