विजेता के फैसले बिना हुआ पीएसपीएल का समापन

WhatsApp Channel Join Now
विजेता के फैसले बिना हुआ पीएसपीएल का समापन


--लीजेंड के मुकाबले में टैगोर टाउन सिंधी रॉयल्स विजयी

प्रयागराज, 21 दिसम्बर (हि.स.)। प्रयागराज सिंधी प्रीमियर लीग (पीएसपीएल) का समापन विजेता के बिना हो गया। अंतिम दिन लीजेंड (सीनियर सिटीजन) और महिलाओं के दो मुकाबले खेले गए।

डीएसए मैदान पर रविवार को खेले गए मैच में टैगोर टाउन सिंधी रॉयल्स ने झूलेलाल नगर श्री सिंध को तीन विकेट से हराया। झूलेलाल नगर श्री सिंध ने 10 ओवर में चार विकेट पर 76 रन (दिवाकर राजपूत 29, कन्हैया राय चंदानी 23 नाबाद, गणेश मधवानी 1-17) बनाए। जवाब में टैगोर टाउन सिंधी रॉयल्स ने 9.4 ओवर में सात विकेट 77 रन (सतीश केवलानी 19, देवांश 13 नाबाद, मयूर केशवानी 2-13, देव व मनीष मध्यान एक-एक विकेट) बना लिए।

महिलाओं के पहले मैच में डेंटल जोन ने प्लाजू टाइटंस को 8 विकेट और क्वीन स्ट्राइकर ने रीगल क्वींस को 21 रन से हराया। पहले सेमीफाइनल में शंकर विला स्ट्राइकर्स ने 10 ओवर में दो विकेट पर 78 रन (गौरव मध्यान 41 नाबाद, विनीत 24, विपिन खत्री 1-19) बनाए। जवाब में मलंग सुपरकिंग्स की टीम 10 ओवर में दो विकेट पर 70 रन (विपिन खत्री 28 नाबाद, तरुण चंदानी 17, राहुल बसंतानी 1-11, प्रतीक फेरवानी 1-23) ही बना सकी।

दूसरे सेमीफाइनल में बजरंग फिनिक्स ने 10 ओवर में 6 विकेट पर 59 रन (केतन धनवानी 18 नाबाद, मोहित राय चंदानी 14, शैलेंद्र वाटवानी 11, संजीव कुकरेजा 2-07, धीरज 2-20) बनाए। जवाब में पवन और शिवताज पैंथर ने जब 2.4 में बिना विकेट खोए 9 रन बनाए थे। तभी अम्पायर के एक निर्णय के विरोध में बजरंग फिनिक्स ने आगे खेलने से इनकार कर दिया। इसके बाद प्रतियोगिता की आयोजन समिति ने इस मैच को और फाइनल मैच को रद्द करते हुए पीएसपीएल के समापन की घोषणा कर दी।

मैच के दौरान महापौर गणेश केसरवानी, पूर्व सांसद रीता बहुगुणा जोशी, पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी भी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने पहुंची। प्रयागराज सिंधी यूथ एसोसिएशन (पीएसयूए) के अध्यक्ष निखिल मलंग, उपाध्यक्ष अनिमेश लखमानी और सचिव शैलेंद्र वाटवानी ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर तुषार आहूजा, ऋषि केवलानी, प्रतीक एहलानी, हिमांशु अंदानी आदि मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

Share this story