पीएसपीबी बाबा दीप सिंह महिला बास्केटबॉल टूर्नामेंट: रामजस और गार्गी कॉलेज फाइनल में

पीएसपीबी बाबा दीप सिंह महिला बास्केटबॉल टूर्नामेंट: रामजस और गार्गी कॉलेज फाइनल में
WhatsApp Channel Join Now
पीएसपीबी बाबा दीप सिंह महिला बास्केटबॉल टूर्नामेंट: रामजस और गार्गी कॉलेज फाइनल में


पुरुष वर्ग के फाइनल में खालसा कॉलेज एलुमनी का सामना किरोड़ी मल कॉलेज से

नई दिल्ली, 10 अप्रैल (हि.स.)। तीसरे पीएसपीबी बाबा दीप सिंह बॉस्केटबॉल महिला टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला गार्गी कॉलेज और रामजस कॉलेज के बीच खेला जाएगा, जबकि पुरुष वर्ग के फाइनल में श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज एलुमनी का सामना किरोड़ी मल कॉलेज से होगा।

महिलाओं के पहले सेमीफाइनल में बुधवार को गार्गी कॉलेज ने किरोड़ी माल कॉलेज को 43-29 से हराया। गार्गी कॉलेज की कामाक्षी को वूमेन ऑफ़ द मैच का अवार्ड मिला।

वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में रामजस कॉलेज ने श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स को 59-45 से हराया। रामजस की पलक को वूमेन ऑफ़ द मैच का अवार्ड मिला।

पुरुष वर्ग के पहले सेमीफाइनल में श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज एलुमनी ने श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज को 87-79 से मात दी। खालसा कॉलेज एलुमनी के मुकेश बिश्नोई को मैन ऑफ द मैच मिला।

दूसरे सेमी फाइनल में किरोड़ी मल कॉलेज ने हंसराज कॉलेज को 65 - 59 से हराया। किरोड़ी मल कॉलेज के देव कपूर को मैन आफ द मैच का अवार्ड मिला।

हॉकी टूर्नामेंट (महिला वर्ग)

हॉकी टूर्नामेंट के महिला वर्ग में भारती कॉलेज ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज को 6-1 से हराया। भारती कॉलेज की तरफ से आंचल, मनीषा और आरती ने दो-दो गोल किये। इस मैच के वूमेन ऑफ द मैच का अवार्ड भारती कॉलेज की आरती को मिला।

दूसरे मैच में विवेकानंद कॉलेज और इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट आफ फिजिकल एजुकेशन के बीच मैच दो-दो गोल से बराबर रहा। विवेकानंद कॉलेज की तरफ से प्रेरणा और साहिब ने एक-एक गोल किया जबकि इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट की तरफ से कंचन और शालिनी ने एक एक गोल किए। वूमेन ऑफ़ द मैच का अवार्ड विवेकानंद कॉलेज की एकता को मिला

हॉकी पुरुष वर्ग

पुरुष वर्ग के पहले मैच में हंसराज कॉलेज ने श्याम लाल कॉलेज इवनिंग को 11-0 से हराया। हंसराज कॉलेज की तरफ से सागर यादव ने पांच गोल, गुरशिश और रविराज ने दो-दो गोल और सिंधु राज और अनिकेत में एक-एक गोल किए। मैन ऑफ द मैच का अवार्ड हंसराज कॉलेज के गुरशीश को मिला।

श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज कॉलेज और इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट आफ फिजिकल एजुकेशन के बीच मैच तीन-तीन गोल से बराबरी पर रहा। खालसा कॉलेज की तरफ से मोहित, पवन और अरबाज ने एक एक गोल किया, जबकि इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट की तरफ से शेषनाग, आकाश यादव और नवीन ने एक-एक गोल किया। मैन ऑफ द मैच का अवार्ड खालसा कॉलेज के मोहित को मिला।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story