स्वस्थ्य रहने के लिए सभी खेल जरूर खेलें : डॉ हरिप्रकाश यादव
प्रयागराज, 24 अक्टूबर (हि.स.)। प्रयागराज फार्मा क्रिकेट लीग-2023 दशहरा के अवसर पर मंगलवार को डीएसए ग्रांउड मैदान पर तीन मैच खेला गया। मुख्य अतिथि उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के संरक्षक डॉ हरि प्रकाश यादव ने कहा कि स्वस्थ्य रहने के लिए सभी खेल जरूर खेलने चाहिए।
मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता का शुभारम्भ क्रिकेट खेल कर किया। उन्होंने खिलाड़ियों से खेल भावना से खेल को खेलने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि आज लोगों को व्यस्त दिनचर्या और मानसिक तनाव से बचना बहुत जरूरी है। स्वस्थ्य रहने के लिए प्रतिदिन एक घण्टा खेल खेलें। वह खेल क्रिकेट, टेनिस वॉलीबाल, फुटबॉल सहित अन्य कोई भी हो, इससे लोग स्वस्थ्य और प्रसन्नचित्त रहेंगे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ क्रिकेटर और समाजसेवी राजीव कुमार मिश्र ने खिलाड़ियों को बेहतर खेल के कई टिप्स भी दिए।
पहला मैच पीएसपी और फार्मा स्पोर्ट्स क्लब के बीच 12-12 ओवर का खेला गया। जिसमें फार्मा स्पोर्टिग ने 39 रनों से मैच जीत लिया। दूसरा मैच रामपुर वारियर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स एवं झूंसी सुपरकिंग और फार्मा वारियर्स के बीच खेला गया। आयोजन समिति के पंकज दीक्षित ने बताया कि यह प्रतियोगिता करीब तीन माह चलती है। जो एक अक्टूबर को दिल्ली पब्लिक स्कूल नैनी के मैदान पर शुरू हुई थी।
उन्होंने बताया कि इसका शुभारम्भ महापौर गणेश केसरवानी ने किया था। प्रत्येक रविवार या अवकाश के दिन तीन-तीन मैच होता है। प्रत्येक मैच 12-12 ओवर का होता है। मैच में सभी नियमों का पालन किया जाता है। सभी टीमों की अलग-अलग ड्रेस और कैप होती है।
उन्होंने बताया कि विजेता, उप विजेता, मैन ऑफ द सीरीज, मैन ऑफ द मैच, बेस्ट प्लेयर सहित अन्य पुरस्कार प्रदान किया जाता है। पंकज दीक्षित ने मुख्य अतिथि डॉ हरिप्रकाश यादव को फाइनल मैच 17 दिसम्बर के लिए आमंत्रित भी किया। इस प्रतियोगिता के आयोजक नीरज पांडेय और प्रशांत मिश्रा हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।