प्रो रेसलिंग लीग 2026: नीलामी की तारीख घोषित, छह फ्रेंचाइजी की पुष्टि
नई दिल्ली, 31 दिसंबर (हि.स.)। भारत की प्रमुख फ्रेंचाइज़ी आधारित पेशेवर कुश्ती प्रतियोगिता प्रो रेसलिंग लीग (पीडब्ल्यूएल) अपने पांचवें सीज़न के साथ वापसी के लिए पूरी तरह तैयार है। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) से मान्यता प्राप्त इस लीग ने खिलाड़ियों की आधिकारिक नीलामी की तारीख 03 जनवरी 2026 तय की है। इसके साथ ही पीडब्ल्यूएल 2026 में भाग लेने वाली छह टीमों के नामों का भी ऐलान कर दिया गया है।
आगामी सीजन में हरियाणा थंडर्स, टाइगर्स ऑफ मुंबई डांगल्स, पंजाब रॉयल्स, महाराष्ट्र केसरी, दिल्ली डांगल वॉरियर्स और यूपी डॉमिनेटर्स खिताब के लिए जोर आजमाइश करेंगी। ये टीमें देश के प्रमुख कुश्ती केंद्रों का प्रतिनिधित्व करती हैं और लीग की राष्ट्रीय पहचान को और मजबूत बनाती हैं।
शनिवार को होने वाली नीलामी को सीजन की सबसे अहम कड़ी माना जा रहा है। इसमें 20 से अधिक देशों के 300 से ज्यादा पहलवान शामिल होंगे, जिनमें ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता भी मौजूद रहेंगे। भारतीय पुरुष और महिला पहलवानों की भी बड़ी भागीदारी रहेगी।
पीडब्ल्यूएल के सीईओ अखिल गुप्ता ने कहा कि यह सीज़न लीग के विकास की दिशा में अहम कदम है और इसका उद्देश्य प्रतिस्पर्धी व पारदर्शी मंच प्रदान करना है।
पीडब्ल्यूएल 2026 का आयोजन 15 जनवरी से 01 फरवरी तक किया जाएगा, जहां देश-विदेश के शीर्ष पहलवान तेज़ और रोमांचक मुकाबलों में नजर आएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

