प्रो कबड्डी लीग में हमें कोई भी टीम नहीं रोक सकती: पुनेरी कोच बीसी रमेश

प्रो कबड्डी लीग में हमें कोई भी टीम नहीं रोक सकती: पुनेरी कोच बीसी रमेश
WhatsApp Channel Join Now


प्रो कबड्डी लीग में हमें कोई भी टीम नहीं रोक सकती: पुनेरी कोच बीसी रमेश


जयपुर, 13 जनवरी (हि.स.)। पुनेरी पल्टन ने शुक्रवार को जयपुर में गुजरात जायंट्स को 37-17 से हराकर प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 में अपनी लगातार आठवीं जीत दर्ज की। जब पुनेरी पल्टन के मुख्य कोच बीसी रमेश से उनकी शानदार जीत के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, खिलाड़ी मैट पर बहुत अच्छा समन्वय कर रहे हैं और हमारे पास एक शानदार टीम संतुलन है। हमारे पास बेंच पर भी अच्छे खिलाड़ी हैं। हम अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। हमारे आगामी खेलों में हम बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को अवसर देंगे।

पुणे टीम के युवाओं में से एक - गौरव खत्री ने रात में 6 टैकल पॉइंट के साथ शानदार प्रदर्शन किया। उनके प्रदर्शन के बारे में हेड कोच ने कहा, गौरव वास्तव में एक अच्छा डिफेंडर है। वह बहुत साहस के साथ खेलता है और वह कभी भी अपने लिए नहीं खेलता है। वह हमेशा टीम की जरूरतों को अपनी जरूरतों से पहले रखता है। यह देखकर वाकई अच्छा लगता है। वह आने वाले मैचों में और भी अच्छा प्रदर्शन करेगा।

बीसी रमेश ने आगे कहा, मुझे लगता है कि शादलौई, अबिनेश और गौरव इस सीजन में हमारे लिए शीर्ष तीन डिफेंडरों में से होंगे। शादलौई ने हमारे लिए एक रेड प्वाइंट भी हासिल किया। इसके अलावा, असलम एक महान ऑल-राउंड खिलाड़ी हैं। वह टीम के लिए रेड और टैकल पॉइंट उठाते हैं, और वह टीम को अच्छे से प्रबंधित कर रहे हैं।

मुख्य कोच ने यह भी कहा कि इस सीज़न में पुनेरी पल्टन के रथ को कोई भी टीम नहीं रोक सकती है, उन्होंने कहा,मुझे इस सीज़न के पहले मैच से पता था कि हमारे पास एक सुपर टीम है। ऐसी कोई भी टीम नहीं है जो हमें इस प्रतियोगिता में रोक सके। सभी खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।

पुनेरी पल्टन की अगली चुनौती शनिवार को जयपुर में जयपुर पिंक पैंथर्स से होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story