प्रो कबड्डी लीग सीजन 11 का कार्यक्रम घोषित, तेलुगु टाइटन्स बनाम बेंगलुरु बुल्स मुकाबले से होगा आगाज

WhatsApp Channel Join Now
प्रो कबड्डी लीग सीजन 11 का कार्यक्रम घोषित, तेलुगु टाइटन्स बनाम बेंगलुरु बुल्स मुकाबले से होगा आगाज


प्रो कबड्डी लीग सीजन 11 का कार्यक्रम घोषित, तेलुगु टाइटन्स बनाम बेंगलुरु बुल्स मुकाबले से होगा आगाज


मुंबई, 09 सितंबर (हि.स.)। प्रो कबड्डी लीग सीजन 11 की शुरुआत 18 अक्टूबर को हैदराबाद में तेलुगु टाइटन्स और बेंगलुरु बुल्स के बीच होने वाले मुक़ाबले के साथ होगा। लीग के आयोजक मशाल स्पोर्ट्स ने सोमवार को पीकेएल के ग्यारहवें सीजन के कार्यक्रम की घोषणा की। इस मैच में घरेलू टीम तेलुगु टाइटन्स और उनके स्टार रेडर पवन सहरावत का मुकाबला बेंगलुरु बुल्स के लिए वापसी कर रहे लीग के सबसे सफल खिलाड़ी परदीप नरवाल से होगा।

पहले दिन रात के दूसरे मैच में यू मुंबा के सुनील कुमार जो की प्लेयर्स ऑक्शन में 1.015 करोड़ रुपये में खरीदे जाने के बाद पीकेएल इतिहास के सबसे महंगे भारतीय डिफेंडर बनने के बाद, नवीन कुमार की आक्रामक क्षमता से भिड़ेंगे, जो दबंग दिल्ली के.सी. के स्टार रेडर्स में से एक हैं।

इस बार, पीकेएल तीन शहरों के प्रारूप में लौटेगा। 2024 के मौजूदा संस्करण का पहला चरण 18 अक्टूबर से 9 नवंबर तक हैदराबाद के गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम में आयोजित होगा। इसके बाद यह 10 नवंबर से 01 दिसंबर तक दूसरे चरण के लिए नोएडा इंडोर स्टेडियम में स्थानांतरित हो जाएगा। तीसरे चरण की मेजबानी 3 दिसंबर से 24 दिसंबर तक पुणे के बालेवाड़ी बैडमिंटन स्टेडियम को करना है। प्लेऑफ़ के लिए शेड्यूल और आयोजन स्थान की घोषणा बाद में की जाएगी।

पीकेएल सीजन 11 के कार्यक्रम पर अपने विचार रखते हुए मशाल स्पोर्ट्स में स्पोर्ट्स लीग के प्रमुख और प्रोकबड्डी लीग के लीग कमिश्नर अनुपम गोस्वामी ने कहा, “प्रत्येक पीकेएल सीजन का मैच शेड्यूल लाखों कबड्डी प्रशंसकों के लिए प्रतिस्पर्धात्मक प्रासंगिकता और जुड़ाव बनाने और उसे आगे बढ़ाने का एक बहुत ही सोच-समझकर और श्रमसाध्य प्रयास है, जो अपनी-अपनी टीमों के साथ-साथ समग्र लीग के लिए उत्साहित हैं। हमें यकीन है कि पीकेएल XI मैच शेड्यूल भी हमारे प्रशंसकों के जुनून और उम्मीदों को जगाएगा और हमारी बारह टीमों को पीकेएल XI के लिए उनकी संबंधित रणनीतियों और योजनाओं के लिए मार्गदर्शन भी देगा।”

प्रो कबड्डी लीग सीजन 11 की नीलामी 15-16 अगस्त, 2024 को मुंबई में हुई थी, जिसमें लीग के इतिहास में एक नया रिकॉर्ड बना था। इस साल आठ खिलाड़ी 01 करोड़ रुपये से अधिक में बिके।

मशाल स्पोर्ट्स और डिज्नी स्टार ने पीकेएल को भारत में सबसे सफल खेल लीग में से एक बनाया है। एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया (AKFI) के साथ अपने स्वीकृत समझौते के तहत मशाल द्वारा आयोजित और संचालित, प्रो कबड्डी लीग ने भारत के स्वदेशी खेल कबड्डी और उसके एथलीटों की छवि को राष्ट्रीय और साथ ही दुनिया भर में बदल दिया है। पीकेएल में अपने कई खिलाड़ियों की भागीदारी देखने के बाद, कई कबड्डी खेलने वाले देशों ने अपने घरेलू कबड्डी प्रोग्राम को भी मजबूत किया है।

प्रो कबड्डी लीग सीजन 11 का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर और डिज्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story