प्राइजमनी हाकी प्रतियोगिता शुक्रवार से, विभिन्न प्रदेशों की 16 टीमें लेंगी हिस्सा

प्राइजमनी हाकी प्रतियोगिता शुक्रवार से, विभिन्न प्रदेशों की 16 टीमें लेंगी हिस्सा
WhatsApp Channel Join Now
प्राइजमनी हाकी प्रतियोगिता शुक्रवार से, विभिन्न प्रदेशों की 16 टीमें लेंगी हिस्सा


लखनऊ, 24 जनवरी (हि.स.)। के.डी. सिंह बाबू मेमोरियल सोसाइटी द्वारा सब जूनियर प्राइजमनी हाकी प्रतियोगिता की शुरूआत 26 जनवरी से हो रही है। दो फरवरी तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों की 16 टीमें हिस्सा लेंगी।

इस संबंध में आयोजक कुंवर धीरेंद्र सिंह (के.डी. सिंह के पुत्र) ने बुधवार को बताया कि इस आयोजन में मुख्य अतिथि अर्जुन अवार्डी, गोल्ड मेडलिस्ट राजेन्द्र सिंह होंगे। इसकी शुरुआत वे 26 जनवरी को तीन बजे करेंगे। इस प्रतियोगिता में कुल पांच रुपये पुरस्कार राशि दी जाएगी। प्रथम स्थान पाने वाली टीम को दो लाख रुपये मिलेंगे। इस प्रतियोगिता में यूपी ग्रेस, भिलवाड़ा हाॅकी राजस्थान, एमएमएस स्पोर्ट्स हरियाणा, हाॅकी आंध्रा प्रदेश, ग्रास रूट हाॅकी कोलकाता, रायल हाॅकी एकेडमी पंजाब, नीलगिरी हाॅकी एकेडमी तमिलनाडु, नावेल टाटा हाॅकी एकेडमी भुवनेश्वर, ध्यानचंद्र हाॅकी आंध्रप्रदेश, राउंड हाॅकी मोहाली पंजाब आदि शामिल हो रही हैं।

आयोजन समिति के महामंत्री सुजीत कुमार का कहना है कि बच्चों का खेल कराने के लिए आयोजकों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इसके प्रायोजक नहीं मिलते। इसके लिए सरकार को आगे आना चाहिए, क्योंकि जब बच्चों के खेल में निखार नहीं आयेगा, तो फिर उच्च स्तरीय खिलाड़ी कैसे निखर पाएंगे। सरकार को कम से कम हर वर्ष खिलाड़ियों के लिए किट की व्यवस्था करनी चाहिए, क्योंकि अधिकांश खिलाड़ी गरीब परिवारों से होते हैं और पैसे के अभाव में प्रतिभाएं दब जाती हैं। खुर्शीद अहमद ने बताया कि इसका फाइनल मैच दो फरवरी को खेला जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ उपेंद्र/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story