प्रिथुल ने की शानदार बल्लेबाजी, स्पोर्ट्स गैलेक्सी ने जीता मैच
लखनऊ, 10 जून (हि.स.)। सूरज प्रसाद सचान मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में स्पोर्ट्स गैलेक्सी क्रिकेट क्लब ने पैरामाउंट क्रिकेट क्लब को छह विकेट से हरा दिया। इस मैच में स्पोर्ट्स गैलेक्सी के प्रिथुल मेहता ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 85 बाल पर 104 रन बनाये।
पैरामाउंट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 237 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज अनुपम ने सात चौके और दो छक्के की मदद से 68 बाल पर 67 रन बनाये। वहीं इशान श्रीवास्तव ने 27 रन का योगदान दिया। वशु रूहेला ने 23 रन बनाये, जबकि हरी अनंत ने 24 रन का योगदान दिया। स्पोर्ट्स गैलेक्सी की टीम ने चार विकेट गवांकर 240 रन बना लिये और मैच को छह विकेट से जीत लिया। सलामी बल्लेबाज भुवेश ने 21 रन बनाये। वहीं प्रिथुल मेहता ने16 चौकों की मदद से 85 बाल पर 104 रन बनाये। हर्षित यादव ने 60 रन का योगदान दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।