तेलियानी के प्रिंस बने पैरा कबड्डी के सितारे, राष्ट्रीय मंच पर मीरजापुर का नाम रोशन

WhatsApp Channel Join Now
तेलियानी के प्रिंस बने पैरा कबड्डी के सितारे, राष्ट्रीय मंच पर मीरजापुर का नाम रोशन


मीरजापुर, 15 जनवरी (हि.स.)। जिगना क्षेत्र के तेलियानी गांव के लिए यह गर्व का पल है। गांव निवासी प्रिंस पांडेय ने अपने दमखम और जज्बे से राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है। प्रिंस का चयन मध्य प्रदेश पैरा कबड्डी टीम में हुआ है और खास बात यह है कि उन्हें राष्ट्रीय पैरा कबड्डी प्रतियोगिता के लिए टीम का उपकप्तान बनाया गया है। इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है।

पैरा कबड्डी ट्रायल में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रिंस ने डिफेंडर के रूप में टीम में अपनी जगह पक्की की। संभागीय और जिला स्तरीय टूर्नामेंट में लगातार बेहतरीन खेल का ही यह नतीजा है कि अब वह स्टेट पैरा कबड्डी टीम का अहम हिस्सा बन चुके हैं। प्रिंस ने बताया कि कठिन परिश्रम और आत्मविश्वास ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है।

राष्ट्रीय पैरा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 21 से 26 जनवरी तक विशाखापट्टनम (आंध्र प्रदेश) में किया जाएगा, जिसमें देश के 20 राज्यों की टीमें भाग लेंगी। मध्य प्रदेश पैरा कबड्डी टीम 19 जनवरी को विशाखापट्टनम के लिए रवाना होगी।

प्रिंस की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर गांव और क्षेत्र में जश्न का माहौल है। दामोदर प्रसाद पांडेय, गोपाल जी पांडेय, रवि शंकर यादव, उमेश पाठक सहित अन्य लोगों ने प्रिंस को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने गांव का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। अब सभी को उम्मीद है कि प्रिंस अपनी टीम को जीत की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

Share this story