प्रधानमंत्री ने पैरा एथलीटों को दी बधाई, कहा- असाधारण एथलीटों का जोरदार अभिनंदन, जिन्होंने इतिहास में नाम दर्ज कराया

WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री ने पैरा एथलीटों को दी बधाई, कहा- असाधारण एथलीटों का जोरदार अभिनंदन, जिन्होंने इतिहास में नाम दर्ज कराया


नई दिल्ली, 26 अक्टूबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पैरा एशियाई खेलों में 73 से अधिक पदक हासिल करने पर भारतीय एथलीटों को बधाई दी है। भारतीय दल अब तक इन खेलों में 79 पदक जीत चुका है और 2018 में जीते गए 72 पदकों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।

प्रधानमंत्री ने एथलीटों को बधाई देते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा,“एशियाई पैरा खेलों में एक स्मारकीय उपलब्धि, जिसमें भारत ने अभूतपूर्व 73 पदक जीते और अभी भी मजबूत स्थिति में है, जकार्ता 2018 एशियाई पैरा खेलों से 72 पदकों के हमारे पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया! यह महत्वपूर्ण अवसर हमारे एथलीटों के दृढ़ संकल्प का प्रतीक है।

हमारे असाधारण पैरा-एथलीटों के लिए जोरदार अभिनंदन, जिन्होंने इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया है, जिससे हर भारतीय का दिल बेहद खुशी से भर गया है। उनकी प्रतिबद्धता, दृढ़ता और उत्कृष्टता प्राप्त करने की अटूट इच्छा वास्तव में प्रेरणादायक है! आशा है कि यह ऐतिहासिक उपलब्धि एक मार्गदर्शक के रूप में काम करेगी और भावी पीढ़ियों को प्रेरणा देगी।”

भारत ने अब तक कुल 79 पदक हासिल किए हैं जिनमें 18 स्वर्ण, 21 रजत और 39 कांस्य शामिल हैं। नित्या सरे ने बैडमिंटन महिला एकल एसएच6 स्पर्धा में 73वां कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story