प्रीमियर लीग : बोर्नमाउथ को 4-0 से हराकर शीर्ष पर बरकरार लिवरपूल

प्रीमियर लीग : बोर्नमाउथ को 4-0 से हराकर शीर्ष पर बरकरार लिवरपूल
WhatsApp Channel Join Now
प्रीमियर लीग : बोर्नमाउथ को 4-0 से हराकर शीर्ष पर बरकरार लिवरपूल


लंदन, 22 जनवरी (हि.स.)। लिवरपूल ने फुटबॉल का प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए रविवार को बोर्नमाउथ को 4-0 से हराकर प्रीमियर लीग के शीर्ष पर अपनी बढ़त बरकरार रखी।

पहला हॉफ गोलरहित रहने के बाद, डार्विन नुनेज़ ने डिओगो जोटा के पास के बाद 49वें मिनट में गोल कर लिवरपूल को आगे कर दिया। जोटा ने 70वें मिनट में लिवरपूल के लिए दूसरा गोल किया। इस गोल के 9 मिनट बाद ही उन्होने मैच का अपना दूसरा गोल करते हुए लिवरपूल को 3-0 से आगे कर दिया।

नुनेज़ ने इंजुरी टाइम में गेम का अपना दूसरा गोल करके 4-0 से अपनी टीम को जीत दिला दी। इस जीत के साथ ही लिवरपूल अब दूसरे स्थान पर काबिज मैनचेस्टर सिटी से पांच अंक आगे हो गया।

एक अन्य मैच में ओलिवर मैक्बर्नी के इंजुरी टाइम में किये गए गोल की बदौलत शेफील्ड यूनाइटेड ने घरेलू मैदान पर वेस्ट हैम यूनाइटेड के खिलाफ 2-2 से ड्रा खेला।

वेस्ट हैम टीम ने 28वें मिनट में बढ़त बना ली जब मैक्सवेल कॉर्नेट ने डिफ्लेक्टेड क्रॉस से गोल किया, हालांकि 44वें मिनट में नए हस्ताक्षरित बेन ब्रेरेटन ने सीजन का अपना पहला गोल यूनाइटेड को 1-1 से बराबरी दिला दी।

मैच के 79वें मिनट में जेम्स वार्ड ने पेनल्टी के जरिये गोल कर वेस्ट हैम की बढ़त 2-1 कर दी। इसके बाद इंजुरी टाइम में ओलिवर मैक्बर्नी ने गोल कर अपनी टीम को हार से बचाते हुए मैच 2-2 से ड्रा करा दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story