प्रयागराज की सीनियर पुरुष व महिला वॉलीबाल टीम घोषित
-टीम मैनपुरी जिले में 72वीं सीनियर स्टेट पुरुष व महिला वॉलीबाल चैम्पियनशिप में करेगी प्रतिभाग
प्रयागराज, 18 दिसम्बर (हि.स.)। सिविल लाइंस स्थित प्रधान डाकघर के क्रीड़ा परिसर में वॉलीबाल खेल ट्रायल में खेल प्रदर्शन एवं मेरिट के आधार पर प्रयागराज जिले की पुरुष व महिला वॉलीबाल टीमों का चयन किया गया। सभी चयनित पुरुष व महिला वॉलीबाल खिलाड़ी 21 से 25 दिसम्बर तक मैनपुरी जिले में आयोजित “72वीं सीनियर स्टेट पुरुष व महिला वॉलीबाल चैम्पियनशिप“ में जिले की वॉलीबाल टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी।
डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन, प्रयागराज के महासचिव आर.पी शुक्ला के अनुसार चयनित प्रयागराज वॉलीबाल टीम के पुरुष खिलाड़ियों में विवेक शुक्ला (कप्तान), जितेंद्र कुमार सिंह, अभिषेक यादव, सिद्धार्थ सिंह, आशीष यादव, अली जैदी, सुनील यादव, सिद्धार्थ, अंकित विश्वकर्मा, आदर्श मिश्रा, गौतम सिंह व रिजवान हैं। आरक्षित पुरुष खिलाड़ियों में अब्दुल्ला, सूरज यादव व शिवम चौहान हैं।
इसी प्रकार महिला टीम में पूजा (कप्तान), दीपा पाल, खुशी सिंह, तेजस्वनी शुक्ला, दिव्या, रिंकी कुशवाहा, निशिका मिश्रा, दामिनी गौतम, साक्षी कुमारी, शालिनी पटेल, अंशु विश्वकर्मा व श्रेया हैं। आरक्षित महिला खिलाड़ियों में जिया भारतीया, तृप्ति मिश्रा व आकांक्षा हैं। पुरुष वॉलीबाल टीम के कोच मुकेश शुक्ला व महिला टीम के कोच संतोष भास्कर हैं।
महासचिव ने बताया कि सभी चयनित खिलाड़ी 20 दिसम्बर को सुबह 8ः30 बजे तक प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर अपने टीम कोच-मैनेजर से सम्पर्क करेंगे और उसी दिन मुरी एक्सप्रेस से मैनपुरी के लिए टीम प्रस्थान करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।