विद्यालयीय क्रिकेट प्रतियोगिता : प्रयागराज मंडल दोनों वर्गों के सेमीफाइनल में पहुंचा

विद्यालयीय क्रिकेट प्रतियोगिता : प्रयागराज मंडल दोनों वर्गों के सेमीफाइनल में पहुंचा
WhatsApp Channel Join Now
विद्यालयीय क्रिकेट प्रतियोगिता : प्रयागराज मंडल दोनों वर्गों के सेमीफाइनल में पहुंचा


--अंडर 17 में स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ, अलीगढ़ और कानपुर अंतिम चार में

--अंडर 19 में सहारनपुर, आगरा और मेरठ सेमीफाइनल में

प्रयागराज, 06 दिसम्बर (हि.स.)। 67वीं प्रदेशीय विद्यालयीय क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रयागराज मंडल ने अंडर 17 वीनू मांकड़ एवं अंडर 19 सीके नायडू क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। इसके अलावा अंडर 17 में स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ, अलीगढ़ और कानपुर तथा अंडर 19 में सहारनपुर, आगरा और मेरठ ने अपने मैच जीतकर अंतिम चार में प्रवेश किया है।

बुधवार को सीएवी कॉलेज मैदान पर अंडर 17 आयु वर्ग में आगरा के 20 ओवर में 128 रन के जवाब में प्रयागराज ने 19.5 ओवर में 5 विकेट पर 131 रन (सुहैब खान 43, विपुल द्विवेदी 28 नाबाद, तन्मय केसरवानी 26, गौरव दिवाकर 5-17) बना लिये। एमआईसी मैदान पर मेरठ को 20 ओवर में 68 रन (उज्ज्वल राय व अंश चौधरी 11-11, मो. शोएब 2-18, अनुपम यादव 2-18) पर समेटकर स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ ने 5.4 ओवर में एक विकेट पर 69 रन (अमन राय 29, कृष्णा साहू 28 नाबाद, विवेक कुमार 1-33) बना लिये।

जमुना कॉलेज मैदान अलीगढ़ ने 20 ओवर में 169 रन (राहुल राजपूत 76, निखिल 3-31, दयाशंकर 2-12, मुशर्रफ अली 2-31) बनाकर झांसी को 17.2 ओवर में 106 रन (शौर्य सिंह 18, दयाशंकर 17, निशांत राजपूत 3-09, मोहित 2-16) पर समेट दिया। दौलत हुसैन कॉलेज मैदान पर कानपुर ने 20 ओवर में 169 रन (हर्षवर्धन 71, नीरज कुमार 33, देवेंद्र प्रजापति 28, भास्कर सिंह 24, अशेंद्र सिंह 2-20, मानवेंद्र चौहान 2-30) बनाकर लखनऊ को 13.4 ओवर में 88 रन (शुभम कुमार 18, नीरज कुमार 5-18) पर समेट दिया।

अंडर-19 आयु वर्ग एसटीसीए परेड मैदान पर प्रयागराज ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 206 रन (पीयूष मिश्र 86, हर्षित तिवारी 71, साबिर रजा 2-20) बनाकर बस्ती को 15.3 ओवर में 42 रन (शैलेंद्र 18, मो. अशर 3-09, अथर्व यादव 3-11, आदित्य यादव 2-14) पर समेट दिया। केपी कॉलेज मैदान पर गोरखपुर ने 20 ओवर में 121 रन (अंकित सिंह 33, अरुण शर्मा 27, सैयद अशीर 3-16, बलराम राणा 2-09, बीपी गोयल 2-20) बनाये। जवाब में सहारनपुर ने 17 ओवर में 5 विकेट पर 125 रन (राम शेखपुरा 27, इंजमाम 23, बीपी गोयल 20, राजू 2-24) बना लिये।

गवर्नमेंट प्रेस मैदान पर लखनऊ ने 20 ओवर में 125 रन (अभिजय प्रताप सिंह 25, तवीश गौतम 2-27) बनाये। जवाब में आगरा ने 17.5 ओवर में 6 विकेट पर 126 रन (आदित्य पांडेय 48, दीपांशु 31, आयुष तिवारी 3-13) बना लिये। परेड मैदान पर मिर्जापुर को 19.2 ओवर में 102 रन (आदर्श श्रीवास्तव 22, रोजिल हूण 4-12, सचिन 3-14, कुणाल 2-11) पर समेटकर मेरठ ने 11.1 ओवर में एक विकेट पर 105 रन (ईशु कुमार 55 नाबाद, रोजिल हूण 34 नाबाद, जफीर शाह 1-11) बना लिये।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story