मंडलीय हॉकी में प्रयागराज बना चैम्पियन

WhatsApp Channel Join Now
मंडलीय हॉकी में प्रयागराज बना चैम्पियन


मंडलीय हॉकी में प्रयागराज बना चैम्पियन


प्रयागराज, 25 सितम्बर (हि.स.)। मंडलीय विद्यालयीय अंडर-14 हॉकी प्रतियोगिता में प्रयागराज ने प्रतापगढ़ को 4-0 से हराकर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया।

मजीदिया इस्लामिया इंटर कॉलेज मैदान पर बुधवार को सम्पन्न हुई प्रतियोगिता के फाइनल मैच में प्रयागराज की ओर से मोहम्मद सिमरान, असगर अली, मोहम्मद दानिश और मोहम्मद अल्ताब ने एक-एक गोल किया।

इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन एमआईसी के प्रधानाचार्य ख्वाजा तारिक अहमद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। उप प्रधानाचार्य अब्दुल रहमान खान ने धन्यवाद ज्ञापन एवं शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता अकील अब्बास रिजवी ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस मौके पर मोहम्मद जसीम, रवींद्र त्रिपाठी, आनंद सोनकर आदि मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story