कोलंबो में आईजीपीएल टूर का फाइनल चरण, जीव मिल्खा सिंह के साथ खेलेंगी प्रणवी उर्स

WhatsApp Channel Join Now
कोलंबो में आईजीपीएल टूर का फाइनल चरण, जीव मिल्खा सिंह के साथ खेलेंगी प्रणवी उर्स


कोलंबो में आईजीपीएल टूर का फाइनल चरण, जीव मिल्खा सिंह के साथ खेलेंगी प्रणवी उर्स


कोलंबो, 22 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय गोल्फ की उभरती सितारा और इतिहास रच चुकीं प्रणवी उर्स अब दिग्गज गोल्फर जीव मिल्खा सिंह के साथ श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में होने वाले आई़जीपीएल टूर के अंतिम चरण में हिस्सा लेंगी। यह टूर्नामेंट आईजीपीएल के पहले सत्र का भव्य समापन माना जा रहा है, जिसमें पूरे सीजन में कई यादगार और ऐतिहासिक प्रदर्शन देखने को मिले हैं।

इस फाइनल चरण में पहली बार ज्योत रंधावा भी हिस्सा लेंगे। पूर्व एशियन टूर नंबर-1 रह चुके रंधावा, जीव मिल्खा सिंह की तरह यूरोपियन लीजेंड्स टूर में भी सक्रिय हैं। मजबूत और अनुभवी खिलाड़ियों की मौजूदगी से कोलंबो चरण में रोमांचक मुकाबले की उम्मीद की जा रही है।

सीजन की शुरुआत में गगनजीत भुल्लर ने चंडीगढ़ और जेपी ग्रीन्स में लगातार दो खिताब जीतकर टूर्नामेंट का स्तर ऊंचा किया था। वहीं, छह बार के एशियन टूर विजेता एसएसपी चावराासिया पूरे सत्र में निरंतरता और अनुभव का उदाहरण बने रहे। अहमदाबाद में हुए आईजीपीएल इनविटेशनल में गगनजीत भुल्लर ने हाल ही में तीसरा स्थान भी हासिल किया।

ऑर्डर ऑफ मेरिट में इस समय अमन राज शीर्ष पर हैं। जयपुर और कोलकाता में जीत दर्ज करने वाले 30 वर्षीय अमन ने चार राउंड में तीन बार 9-अंडर 61 का स्कोर बनाकर अपनी शानदार फॉर्म का प्रदर्शन किया है। 60 लाख रुपये से अधिक की कमाई के साथ वे खिताब के प्रबल दावेदार हैं। उनके अलावा जमशेदपुर में रिकॉर्ड नौ शॉट से जीत दर्ज करने वाले पुखराज सिंह गिल और पुणे चैंपियन कपिल कुमार भी खिताबी दौड़ में शामिल हैं।

मुंबई के बॉम्बे प्रेसिडेंसी गोल्फ क्लब में प्रणवी उर्स ने सीजन का सबसे ऐतिहासिक पल रचा, जब उन्होंने पुरुष पेशेवरों के खिलाफ खेलते हुए खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनने का गौरव हासिल किया। फाइनल राउंड में बिना एक भी बोगी किए 8-अंडर 60 का स्कोर बनाकर उन्होंने दो शॉट के अंतर से जीत दर्ज की थी।

कोलंबो में होने वाला फाइनल मुकाबला ऑर्डर ऑफ मेरिट खिताब के साथ-साथ इंटरनेशनल सीरीज़ इंडिया और एशियन टूर क्वालीफाइंग के अवसरों के लिहाज से भी बेहद अहम होगा। इस चरण में रिधिमा दिलावरी भी 47 पेशेवर और 13 शौकिया खिलाड़ियों के साथ हिस्सा लेंगी, जिससे आईजीपीएल का पहला सत्र उसी समावेशी भावना के साथ संपन्न होगा, जिसने इस टूर को खास पहचान दिलाई है।

-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Share this story