सातवीं नेशनल स्कूल गेम्स प्रतियोगिता में जीत हासिल करने वाले कबड्डी खिलाड़ियों का हुआ जोरदार स्वागत
आरएस पुरा, 13 जनवरी (हि.स.)। हरिद्वार में हाल ही में संपन्न हुई सातवीं नेशनल स्कूल गेम्स प्रतियोगिता में जम्मू कश्मीर के कबड्डी खिलाड़ियों ने अंडर 17 तथा अंडर 14 में दूसरा एवं तीसरा स्थान हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। वहीं आरएस पुरा पहुंचने पर टीम के सदस्यों का जोरदार तरीके के साथ स्वागत किया गया।
कबड्डी कोच गौरव की अध्यक्षता में दूसरा तथा तीसरा स्थान हासिल कर वापस लौटने पर गांव टांडा में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान इन बच्चों को समाज सेवक नरेंद्र शर्मा की तरफ से सम्मानित किया गया और उन्हें मुबारकबाद दी गई। इस मौके पर खिलाड़ियों के अभिभावक भी मौजूद रहे। इस मौके पर कबड्डी कोच गौरव ने बताया कि 10 जनवरी से लेकर 12 जनवरी तक हरिद्वार में आयोजित हुई सातवीं नेशनल स्कूल स्पोर्ट्स गेम में जम्मू कश्मीर के विद्यार्थियों ने कबड्डी प्रतियोगिता में अंडर 17 तथा अंडर 14 में दूसरा एवं तीसरा स्थान हासिल किया है।
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में अलग-अलग प्रदेशों की लगभग 14 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें जम्मू कश्मीर की टीमों ने लगातार जीत हासिल की और इस मुकाम पर पहुंची। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के खिलाड़ियों ने बेहतर खेल दिखाया और दूसरा एवं तीसरा स्थान हासिल किया। उन्होंने कहा कि आगामी प्रतियोगिताओं में भी इन खिलाड़ियों को हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। इस मौके पर समाज सेवक नरेंद्र शर्मा ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतर स्थान हासिल करने वाले खिलाड़ियों को मुबारकबाद दी और कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले इन बच्चों ने राष्ट्रीय स्तर पर मेडल हासिल कर इस बात को साबित कर दिया है कि वह किसी से काम नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं भविष्य में भी आयोजित होती रहनी चाहिए और उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वह नशा जैसी बुरी आदतों से दूर रह कर शिक्षा के साथ-साथ खेलों की तरफ भी आगे आएं।
हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।