राष्ट्रीय खेलकूद में सरस्वती शिशु मंदिर के खिलाड़ियों का परचम
मेरठ, 10 नवम्बर (हि.स.)। बिहार के बेतिया में चार से आठ नवम्बर तक हुई राष्ट्रीय खेलकूद एथलेटिक्स समारोह में बालेराम बृजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर शास्त्रीनगर के खिलाड़ियों ने अपना परचम लहराया। इन खिलाड़ियों को विद्यालय में सम्मानित किया गया।
बालेराम बृजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर शास्त्रीनगर मेरठ के प्रेस प्रवक्ता राजकुमार त्यागी ने बताया कि बिहार के बेतिया में चार से आठ नवम्बर तक 34वां राष्ट्रीय खेलकूद एथलेटिक्स समारोह 2023 आयोजित किया गया। इस एथलेटिक्स समारोह में सरस्वती शिशु मंदिर मेरठ के खिलाड़ियों ने भी भाग लिया। अंडर-14 गोला फेंक प्रतियोगिता में प्रतिष्ठा ने प्रथम स्थान, अंडर-17 भाला फेंक प्रतियोगिता में श्रेया शर्मा ने द्वितीय स्थान, अंडर-19 भाला फेंक प्रतियोगिता में खुशी गौर ने तृतीय स्थान व अंडर-14 गोला फेंक प्रतियोगिता में कण्व ने द्वितीय स्थान प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया। अंडर-14 का एसजीएफआई 16 से 20 दिसम्बर तक लखनऊ में होगा, जिसमें अंडर-14 के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। पदक जीतने वाले खिलाड़ियों का शुक्रवार को विद्यालय लौटने पर स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य कृष्णकुमार शर्मा, महेश अग्रवाल, कमलेश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।