मोहित शर्मा ने मुम्बई इंडियंस के खिलाफ मैच से पहले चोट से उबरने के बारे में खुलकर बात की
नई दिल्ली, 22 मार्च (हि.स.)। गुजरात टाइटन्स के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में मुम्बई इंडियंस के खिलाफ मैच से पहले अपनी चोट से उबरने के बारे में खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि कैसे इस मुश्किल समय में फ्रेंचाइजी ने उनका साथ दिया, कैसे उनका रिहैब चला और अब उनकी फिटनेस कैसी है।
गुजरात टाइटन्स ने शुक्रवार को आधिकारिक 'एक्स' हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में तेज गेंदबाज मोहित शर्मा अपनी इंजरी और उससे उबरने को लेकर बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। तेज गेंदबाज ने कहा कि आईपीएल 2023 के बाद एक महीने घर पर रहा। फिर इंग्लैंड में परिवार के साथ टाइम बिताया। उसके बाद प्रैक्टिस, फिर मुश्ताक अली की तैयारी में लग तया। फिर चोटिल हो गया। चोटिल होने के बाद रिहैब चला।
मोहित शर्मा ने आगे कहा कि जैसी ही आप चोटिल होते हो और फ्रेंचाइजी को पता चलता है तो 24 घंटे में किसी न किसी का कॉल आ जाता है। फिर उसको आगे कैसे लेकर चलना है किस तरह रिहैब होगा, स्कैन क्या-क्या हुए हैं। उन्होंने कहा कि मेरे केस में फ्रेंचाइजी ने ये सारी की सारी चीजें हैंडल करी हैं। फिर जब फिट हुआ तो आईपीएल का सीजन ही आ गया। 35 वर्षीय तेज गेंदबाज ने आगे कहा कि इस साल आशु पा (हेड कोच आशीष नेहरा) से अपनी चोटों को लेकर काफी बात हुई। हमने इस बारे में बात की कि इसे कैसे प्रबंधित किया जाए। उन्होंने कहा कि कोशिश कर रहा हूं कि बॉडी ठीक रहे, फिटनेस पर मेहनत कर रहा हूं।
आईपीएल 2024 सीजन की शुरुआत आज (22 मार्च) से हो रही है। पहला मैच चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच है। पिछले साल की उपविजेता गुजरात टाइटन्स अपना पहला मैच पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस से 24 मार्च को अहमदाबाद में खेलेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/वीरेन्द्र/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।