पीकेएल 10 : गुजरात जायंट्स की चुनौती के लिए तैयार बंगाल वॉरियर्स
नोएडा, 30 दिसंबर (हि.स.)। बंगाल वॉरियर्स की टीम, शनिवार को नोएडा इंडोर स्टेडियम में गुजरात जायंट्स के खिलाफ मैच के साथ प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन 10 के नोएडा चरण की शुरुआत करेगी। टीम उस चुनौती के लिए तैयार है जो उन्हें गुजरात द्वारा मिलेगी, और कप्तान मनिंदर सिंह को यकीन है कि आगे की लड़ाई के लिए टीम में बहुत 'जोश' है।
मनिंदर ने एक आधिकारिक बयान में कहा, टीम में जोश बहुत अच्छा है। अभ्यास बहुत अच्छा चल रहा है और हम गुजरात जायंट्स के खिलाफ अगले मैच के लिए तैयार हैं। दोनों टीमें बहुत अच्छी हैं, इसलिए जीतने की जिम्मेदारी दोनों तरफ है। लेकिन जब आप फ़ज़ल (अत्राचली) और सोनू (जगलान) जैसे खिलाड़ियों का सामना करते हैं, तो टीम उनके लिए कुछ योजनाएँ बनाती हैं।
वहीं, मुख्य कोच के भास्करन ने टीम पर अपना भरोसा व्यक्त किया, जिन्होंने बताया कि टीम इस तरह के उच्च-स्तरीय मुकाबले से पहले अपनी रणनीतियों और योजनाओं पर सावधानीपूर्वक काम करती है।
उन्होंने कहा, जब आप गुजरात जैसी टीमों से खेलते हैं, तो हमें खिलाड़ियों के फिटनेस स्तर, चपलता और प्रतिस्पर्धात्मकता को बनाए रखना होता है। हम हर संभावित स्थिति और खिलाड़ी का विश्लेषण करते हैं और उसके अनुसार अपनी योजनाएं तैयार करते हैं।
कोच ने आगे कहा, “विपक्षी टीम के प्रत्येक खिलाड़ी की एक अनूठी प्रोफ़ाइल होती है कि वे मैट पर कैसे कार्य करते हैं। और हमें इस तरह से तैयारी करनी होगी कि हमारे सभी बेस कवर हो जाएं, क्योंकि एक गलती ऐसे खेल में गति बदल सकती है। और जब हम विरोधियों पर नज़र रखते हैं, तो हम यह सुनिश्चित करने के लिए भी बहुत कड़ी मेहनत करते हैं कि हम अपनी योजनाओं को ठीक से क्रियान्वित कर रहे हैं, और खुद का सर्वश्रेष्ठ संस्करण बन रहे हैं। इस तरह हमें अपनी क्षमताओं पर भरोसा है और इससे हमें प्रेरित रहने में भी मदद मिलती है।''
दिग्गज कोच ने कैप्री स्पोर्ट्स के नए मालिकों के प्रबंधन की भी सराहना की। उन्होंने कहा, कैपरी टीम की ओर से प्रबंधन उत्कृष्ट हैं। जब वे पहली बार आए, तो उन्होंने हमें प्रोत्साहित किया और हमें हर तरह से प्रेरित किया। उन्होंने हमें केवल एक ही मंत्र दिया 'हमें अपना खेल खुद खेलना चाहिए, परिणाम के बारे में मत सोचो। हमें टीम भावना के साथ पूरा 100 प्रतिशत समर्पण देना होगा और यही काफी है। प्रबंधन बहुत मददगार है और हम टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
इसके साथ ही, कप्तान मनिंदर ने भी अपने खिलाड़ियों और खुद के कंधों पर किसी भी तरह के दबाव को नजरअंदाज कर दिया, क्योंकि वह कई वर्षों से इस खेल का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने कहा, चूंकि हम अनुभवी खिलाड़ी हैं और हमने यह खेल बहुत लंबे समय से खेला है। कोई दबाव नहीं है, खासकर ऐसे बड़े मैचों में। हमें युवा खिलाड़ियों को भी रेड करने के अधिक मौके देने की जरूरत है।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।