पीकेएल सीजन 10 कबड्डी जगत के लिए गर्व का क्षण : पवन सहरावत

पीकेएल सीजन 10 कबड्डी जगत के लिए गर्व का क्षण : पवन सहरावत
WhatsApp Channel Join Now
पीकेएल सीजन 10 कबड्डी जगत के लिए गर्व का क्षण : पवन सहरावत


हैदराबाद, 29 नवंबर (हि.स.)। प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) 2 दिसंबर 2023 को अपना दसवां सीजन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। तेलुगु टाइटंस के पवन सहरावत, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में पीकेएल नीलामी में सबसे अधिक बोली का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा था, ने कहा, “मैं दसवें सीज़न में खेलने के लिए बहुत उत्साहित हूं। मैं कुछ समय से लीग में नहीं खेला हूं। तेलुगु टाइटंस कैंप में मेरी तैयारी अच्छी चल रही है और मैं सीज़न का इंतजार कर रहा हूं।”

पवन ने सीज़न 3 में अपने पहले पीकेएल मैच को लेकर कहा, “मैंने सीज़न 3 में अपना पहला मैच दबंग दिल्ली के.सी. के खिलाफ खेला था और मुझे याद है कि मैंने अपनी पहली रेड पर एक बोनस अंक हासिल किया था।''

सीज़न 3 में अपने पदार्पण के बाद, सहरावत ने छठे, सातवें और आठवें सीज़न में सबसे अधिक रेड पॉइंट दर्ज किए और सीज़न 6 में 271 रेड पॉइंट दर्ज करने के बाद सबसे मूल्यवान खिलाड़ी का पुरस्कार भी हासिल किया। शानदार सीज़न के बारे में बोलते हुए, पवन ने कहा, ''छठे सीजन से पहले मैंने लंबे समय तक नहीं खेला था। लेकिन फिर भी, मैंने उस सीज़न में अपने प्रो कबड्डी लीग करियर का सबसे अच्छा पल अनुभव किया जब मैंने बेंगलुरु बुल्स के लिए खेलते हुए तमिल थलाइवाज के खिलाफ पहले हाफ में 20 अंक बनाए।''

प्रो कबड्डी लीग के विकास के बारे में पूछे जाने पर स्टार रेडर ने कहा, “दसवें सीज़न की शुरुआत मशाल स्पोर्ट्स और स्टार स्पोर्ट्स के लिए काफी बड़ी उपलब्धि है। यह मेरे लिए भी गर्व का क्षण है कि कबड्डी को इतना आगे बढ़ते हुए देख रहा हूं। पीकेएल सीजन 1 की नीलामी में सबसे ऊंची बोली 12.8 लाख रुपये थी और सीजन 10 के लिए सबसे ज्यादा बोली 2.6 करोड़ रुपये थी - जो दर्शाता है कि लीग कितनी आगे बढ़ी है।'

पवन सहरावत 2 दिसंबर को सीज़न 10 के शुरुआती मैच में एक्शन में होंगे जब तेलुगु टाइटंस का सामना अहमदाबाद में गुजरात जायंट्स से होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story