हमारी बेंच के खिलाड़ी भी गेम जीतने में सक्षम: हरियाणा स्टीलर्स कोच मनप्रीत सिंह
चेन्नई, 26 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा स्टीलर्स ने सोमवार को चेन्नई में प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन 10 में तमिल थलाइवाज के खिलाफ 42-29 से शानदार जीत दर्ज की।
अपनी जीत को लेकर हरियाणा स्टीलर्स के मुख्य कोच मनप्रीत सिंह ने कहा, टीम ने तमिल थलाइवाज के खिलाफ वास्तव में अच्छा खेला। रेडिंग और डिफेंस विभाग ने हमारे लिए अच्छा काम किया। हमने कुछ गलतियाँ कीं, लेकिन उतनी नहीं जितनी हमने तेलुगु टाइटंस के खिलाफ की थीं। इसके अतिरिक्त, हमारी टीम संतुलित है और बेंच पर बैठे खिलाड़ी भी हमारे लिए गेम जीतने में सक्षम हैं।
मनप्रीत ने आगे कहा, हमारी रक्षा इकाई ने विशेष रूप से अच्छा खेला। रक्षकों ने अपनी योजनाओं को शानदार ढंग से क्रियान्वित किया और 80 प्रतिशत खेल पर नियंत्रण रखा। हमने फैसला किया कि हम टैकल के लिए तभी जाएंगे जब रेडर हमला करना चाह रहा हो।
हरियाणा स्टीलर्स के रेडर सिद्धार्थ देसाई इस सीजन में अभी तक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। जब इस बारे में पूछा गया तो हेड कोच ने कहा, सिद्धार्थ देसाई वास्तव में एक अच्छे रेडर हैं। हालांकि, उन्हें पुणे में बुखार हो गया और वह अभी तक इससे उबर नहीं पाए हैं। मुझे लगता है कि हमने उन्हें बहुत जल्दी मैट पर वापस ला दिया। वह पूरी तरह से ठीक होने के बाद बेहतर खेलना शुरू कर देगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।