पीकेएल10 एलिमिनेटर: दबंग दिल्ली का सामना पटना पाइरेट्स से, गुजरात जायंट्स के सामने होगी हरियाणा स्टीलर्स की टीम

पीकेएल10 एलिमिनेटर: दबंग दिल्ली का सामना पटना पाइरेट्स से, गुजरात जायंट्स के सामने होगी हरियाणा स्टीलर्स की टीम
WhatsApp Channel Join Now
पीकेएल10 एलिमिनेटर: दबंग दिल्ली का सामना पटना पाइरेट्स से, गुजरात जायंट्स के सामने होगी हरियाणा स्टीलर्स की टीम


पंचकुला, 20 फ़रवरी (हि.स.)। प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन 10 की एलिमिनेटर टीमों का फैसला सोमवार को पंचकुला में पुनेरी पलटन से हरियाणा स्टीलर्स की हार के बाद तय हो गया है।

दबंग दिल्ली के.सी. एलिमिनेटर 1 में पटना पाइरेट्स से भिड़ेगी, जबकि एलिमिनेटर 2 में हरियाणा स्टीलर्स का सामना जी. एम. सी. बालायोगी इंडोर स्टेडियम, गाचीबोवली, हैदराबाद में गुजरात जायंट्स से होगा। प्रो कबड्डी लीग सीज़न 10 के प्लेऑफ़ 26 फरवरी से 01 मार्च 2024 तक आयोजित किए जाएंगे।

एलिमिनेटर 1 का विजेता सेमीफाइनल 1 में टेबल टॉपर्स से भिड़ेगा और एलिमिनेटर 2 का विजेता 28 फरवरी 2024 को सेमीफाइनल 2 में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से भिड़ेगा। पुनेरी पलटन और जयपुर पिंक पैंथर्स ने सेमीफाइनल में पहले ही स्थान बना लिया है। हालाँकि, स्टैंडिंग में उनका अंतिम स्थान अभी तक पक्का नहीं हुआ है क्योंकि पुनेरी पलटन का मुकाबला यूपी योद्धा से होना है। यूपी की टीम बुधवार को अपना आखिरी लीग चरण मैच खेलेगी।

एलिमिनेटर 2 में गुजरात जायंट्स से मुकाबले को लेकर हरियाणा स्टीलर्स के मुख्य कोच मनप्रीत सिंह ने कहा, हमने लीग चरण के अपने दोनों मुकाबलों में गुजरात जायंट्स को हराया है। लेकिन यह इस पर निर्भर करता है कि दोनों टीमें उस दिन कैसा खेलती हैं। निश्चित रूप से हम एलिमिनेटर मैच में हमारे प्रदर्शन को दोहराने की कोशिश करेंगे और मैच जीतने का प्रयास करेंगे।

हरियाणा स्टीलर्स के कप्तान जयदीप दहिया ने कहा, इसका मतलब यह नहीं है कि अगर हमने उन्हें दो बार हराया है तो हम निश्चित रूप से तीसरा भी जीतेंगे। हमें अच्छा खेलना होगा और जो भी टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी वह टीम जीतेगी। हम एलिमिनेटर मैच से पहले अपने आखिरी मैच की गलतियों को सुधार लेंगे।

इस बीच, पुनेरी पलटन के मुख्य कोच बीसी रमेश की नजरें स्टीलर्स के खिलाफ जीत के बाद शीर्ष स्थान पर हैं, उन्होंने कहा, यह मैच जीतना महत्वपूर्ण था क्योंकि हम सीजन की शुरुआत में उनके खिलाफ पिछला गेम हार गए थे। हमने नए लड़कों को मौका दिया है और उन्होंने वैसा ही प्रदर्शन भी किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story