मुझे सुरजीत के खिलाफ खेलने में बहुत मजा आता है: मनिंदर सिंह
अहमदाबाद, 5 दिसंबर (हि.स.)। प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन 10 में बंगाल वॉरियर्स ने रोमांचक मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स को 32-30 से हराकर शानदार शुरुआत की है।
सोमवार को ट्रांसस्टेडिया द्वारा ईकेए एरिना में। मैच में वॉरियर्स के कप्तान मनिंदर सिंह 11 अंकों के साथ गेम के स्टार रहे।
मैच के बारे में मनिंदर ने कहा, “हमारी रक्षा इकाई ने बहुत अच्छा खेला। हमारी तरफ कुछ नए खिलाड़ी थे और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया, भले ही यह हमारा पहला मैच था। हम जीत से सचमुच खुश हैं। मैं अपने प्रदर्शन से भी काफी खुश था।”
मनिंदर ने अनुभवी सुरजीत सिंह के खिलाफ जाने के बारे में भी बात की, उन्होंने कहा, वह वास्तव में एक अच्छे खिलाड़ी है। वह मेरे कप्तान भी रहे हैं. मुझे उनके खिलाफ खेलने में बहुत मजा आता है।”
इस बीच, दिन के दूसरे मैच में पुनेरी पलटन ने पीकेएल सीजन 9 चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स को 37-33 से हराया। पुनेरी पलटन के कप्तान असलम मुस्तफा इनामदार खेल में 10 अंकों के साथ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनकर उभरे।
जब उनसे उनके प्रदर्शन के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा,“हमने जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ एक इकाई के रूप में अच्छा खेला। मैट पर सभी खिलाड़ियों ने मेरा साथ दिया और इसी कारण मैं अच्छा प्रदर्शन कर सका। हम मैट पर अच्छी तरह घुलमिल गए। इस मैच के बाद हमारा आत्मविश्वास ऊंचा है।”
पहले हाफ की समाप्ति पर जयपुर पिंक पैंथर्स 18-14 से आगे थी। दूसरे हाफ में पुनेरी पलटन ने अपने खेल को कैसे बेहतर बनाया, इस बारे में कप्तान ने कहा, “हमने पहले हाफ में कुछ गलतियाँ कीं और हमने देखा कि पैंथर्स बहुत सारे बोनस अंक ले रहे थे। इसलिए, हमने दूसरे हाफ में अपनी रणनीति बदली और उन्हें बोनस अंक लेने से रोकने का प्रयास किया। वह रणनीति हमारे लिए बहुत अच्छी रही।”
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।