पीकेएल नीलामी 2024: सीजन 9 के विजेता राहुल चौधरी को नहीं मिला खरीददार
मुंबई, 16 अगस्त (हि.स.)। यहां चल रहे प्रो कबड्डी लीग 2024 की नीलामी के दूसरे दिन सीजन 9 के विजेता राहुल चौधरी को कोई खरीददार नहीं मिला। उत्तर प्रदेश के इस रेडर ने जयपुर पिंक पैंथर्स के साथ सीजन नौ में पीकेएल का खिताब जीता था, जब फ्रेंचाइजी ने फाइनल में पुणेरी पल्टन को हराया था।
उन्होंने तेलुगु टाइटन्स के साथ उद्घाटन सत्र के दौरान टूर्नामेंट में पदार्पण किया, जिसके साथ उन्होंने लगातार छह सीजन बिताए। पीकेएल का सीजन चार चौधरी के रेडर के रूप में सबसे बेहतरीन अभियानों में से एक था। उन्होंने 146 रेड पॉइंट बनाए, जो उस अभियान में किसी भी खिलाड़ी द्वारा बनाए गए सबसे अधिक अंक थे, और टाइटन्स को सेमीफाइनल तक पहुँचने में मदद की। जबकि वे फाइनल में जगह बनाने से चूक गए, चौधरी ने मैच में 14 अंक बनाए।
टूर्नामेंट के छठे सीजन से पहले, रेडर को टाइटन्स ने 1.29 करोड़ रुपये में वापस खरीद लिया। अगले सीजन में, उन्हें तमिल थलाइवाज ने 94 लाख रुपये की कीमत पर खरीदा था।
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।