पीकेएल ऑक्शनः डिफेंडर सचिन के लिए लगी सबसे बड़ी बोली, 2 करोड़ 15 लाख में हुए तमिल थलाइवाज के

WhatsApp Channel Join Now
पीकेएल ऑक्शनः डिफेंडर सचिन के लिए लगी सबसे बड़ी बोली, 2 करोड़ 15 लाख में हुए तमिल थलाइवाज के


पीकेएल ऑक्शनः डिफेंडर सचिन के लिए लगी सबसे बड़ी बोली, 2 करोड़ 15 लाख में हुए तमिल थलाइवाज के


मुम्बई, 15 अगस्त (हि.स.)। प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) 2024 के लिए दो दिवसीय ऑक्‍शन में आज खिलाड़ियों पर जमकर पैसे बरसे हैं। 500 खिलाड़ियों के ऑक्शन के दौरान आज अब तक सबसे ज्यादा बोली डिफेंडर सचिन के लिए लगी। ए कैटेगरी में शामिल सचिन को तमिल थलाइवाज ने 2 करोड़ 15 लाख में अपने साथ जोड़ा।

इसके अलावा, ईरान के ऑलराउंडर मोहम्मदरेजा चियानेह शादलौई को हरियाणा स्टीलर्स ने 2 करोड़ 7 लाख में अपनी टीम में पाया। वहीं, सुनील कुमार को यू मुंबा ने 1 करोड़ 1 लाख 50 हजार में खरीदा। जबकि कैटेगरी एक के रेडर गुमान सिंह को 1.97 करोड़ में गुजरात जायंट्स ने, तो ए-कैटेगरी के ऑलराउंडर पवन कुमार सहरावत को 1.725 करोड़ में तेलुगु टाइटंस ने टीम के साथ जोड़ा। यूपी योद्धा ने बी-कैटेगरी के ऑलराउंडर भरत को 1.3 करोड़ में अपने साथ जोड़ा।

अन्य खिलाड़ियों की बिक्री में रेडर अजिंक्य अशोक पवार को 1.107 करोड़ में बेंगलुरू बुल्स, ऑलराउंडर आशीष को 23.50 लाख में दबंग दिल्ली ने, डिफेंडर फजर अतराचली को बंगाल वारियर्स, राइट कॉर्नर डिफेंडर क्रिशन को तेलुगु टाइटंस ने 70 लाख, रेडर मनिंदर सिंह को 1.15 करोड़ में बंगाल वारियर्स, रेडर मंजीत को 80 ललाख में यू मुंबा ने अपने साथ जोड़ा।

वहीं, डिफेंडर मोहित को 20 लाख में पुनेरी पल्टन, रेडर प्रदीप नरवाल को 70 लाख में बेंगलुरू बुल्स, डिफेंडर साहुल कुमार को यूप योद्धा ने 30 लाख में, डिफेंडर शुभम शिंदे को 70 लाख में पटना पाइरेट, रेडर सिद्धार्थ देसाई को 26 लाख में दबंग दिल्ली, डिफेंडर सोमबीर को 20 लाख में गुजरात जायंट्स ने, ऑलराउंडर विजय मलिक को 20 लाख में तेलुगु टाइटंस और डिफेंडर सुरजीत सिंह को 60 लाख में जयपुर पिंक पैंथर ने अपनी टीम से जोड़ा।

बतादें कि प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2024 ऑक्शन की मेजबानी मुंबई कर रहा है। दो दिनों तक चलने वाले इस ऑक्शन में 500 खिलाड़ियों पर बोली लगनी है। इससे पहले पीकेएल के 11वें सीजन के लिए सभी टीमों ने तीन कैटेगरी में कुल 88 खिलाड़ियों को रिटेन किया। एलीट रिटेन्ड प्लेयर्स (ईआरपी) कैटेगरी में 22, रिटेन्ड यंग प्लेयर्स (आरवाईपी) श्रेणी में 26 और एक्‍साइटिंग न्यू यंग प्लेयर्स (ईएनवाईपी) कैटेगरी में 40 प्‍लेयर रिटेन किए गए।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story