पीकेएल नीलामी 2024: गुरदीप को पटना पाइरेट्स ने 59 लाख रुपये में खरीदा
मुंबई, 16 अगस्त (हि.स.)। प्रो कबड्डी लीग 2024 की नीलामी के दूसरे दिन शुक्रवार को मुंबई में गुरदीप को पटना पाइरेट्स ने 59 लाख रुपये में खरीदा। सातवें सीजन में यूपी योद्धा के साथ पदार्पण करने वाले इस ऑलराउंडर ने पिछले साल तक इसी फ्रैंचाइजी के साथ काम किया। पीकेएल के आठवें सीजन में योद्धा चौथे स्थान पर रहे, जो लीग के इतिहास में उनका दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था।
हालांकि, पिछले सीजन में योद्धा 11वें स्थान पर रहे, जो तेलुगु टाइटन्स से थोड़ा ऊपर था। पीकेएल 10 में गुरदीप ने 16 मैच खेले और 30 अंक अर्जित किए, जिसमें उनका टैकल स्ट्राइक रेट 51 प्रतिशत रहा।
इसके अलावा पटना ने दक्षिण कोरियाई रेडर जैंग कुन ली को 17.50 लाख रुपये में खरीदा। इस तरह रेडर की चार साल बाद भारत वापसी हुई। ली ने आखिरी बार पीकेएल में सीजन सात में खेला था, संयोग से उस समय भी वह पटना पाइरेट्स के साथ ही थे। उस सीजन में, पाइरेट्स अंक तालिका में आठवें स्थान पर रहे।
दक्षिण कोरियाई रेडर ने उद्घाटन सत्र में बंगाल वॉरियर्स के साथ लीग में पदार्पण किया और फ्रैंचाइज़ी के साथ छह सीज़न पूरे किए।
जब बंगाल वॉरियर्स ने उन्हें 80.30 लाख रुपये की कीमत पर रिटेन करने का फैसला किया, तो वह पांचवें सीजन में सबसे महंगे पिक थे। बंगाल की टीम के साथ उनका सबसे अच्छा सीजन छठा सीजन था, जब टीम प्लेऑफ में पहुंची, लेकिन एलिमिनेटर में बाहर हो गई।
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।