पीकेएल 2024 की नीलामी समाप्‍त, सचिन तंवर सबसे महंगे बिके

WhatsApp Channel Join Now
पीकेएल 2024 की नीलामी समाप्‍त, सचिन तंवर सबसे महंगे बिके


पीकेएल 2024 की नीलामी समाप्‍त, सचिन तंवर सबसे महंगे बिके


मुम्बई, 16 अगस्त (हि.स.)। प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन 11 के लिए नीलामी शुक्रवार को समाप्त हो गया। मुम्बई में हुए दो दिवसीय ऑक्‍शन में 500 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। ऑक्‍शन के दौरान खिलाड़ियों पर जमकर पैसे बरसे हैं। सचिन तंवर 2.15 करोड़ रुपये के साथ पीकेएल 2024 के सबसे महंगे खिलाड़ी बने। उन्हें तमिल थलाइवाज ने खरीदा है।

ईरानी ऑलराउंडर मोहम्मदरेजा शादलोई चियानेह प्रो कबड्डी लीग प्लेयर ऑक्शन में सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने। उन्हें हरियाणा स्टीलर्स ने 2.07 करोड़ रुपये में खरीदा।

पीकेएल के 11वें सीजन के लिए सभी टीमों ने तीन कैटेगरी में कुल 88 खिलाड़ियों को रिटेन किया था। एलीट रिटेन्ड प्लेयर्स कैटेगरी में 22, रिटेन्ड यंग प्लेयर्स श्रेणी में 26 और एक्‍साइटिंग न्यू यंग प्लेयर्स कैटेगरी में 40 प्‍लेयर रिटेन किए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह / प्रभात मिश्रा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story