पुनेरी पलटन के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के साथ होम लेग को समाप्त करना चाहेगी यूपी योद्धाज़
नोएडा, 2 जनवरी (हि.स.)। जीएमआर ग्रुप की फ्रेंचाइजी यूपी योद्धा का लक्ष्य बुधवार यहां नोएडा इंडोर स्टेडियम में प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 के 55वें मैच में टेबल टॉपर्स पुनेरी पलटन के खिलाफ अपने होम लेग को शानदार तरीके से खत्म करना होगा। अपने घरेलू दर्शकों के सामने योद्धाज़ का यह चौथा और अंतिम मैच होगा। अपने पिछले गेम में, योद्धाज़ पटना पाइरेट्स के खिलाफ 41-48 से हार गए थे और वर्तमान में 21 अंकों के साथ तालिका में दसवें स्थान पर हैं।
यूपी ने आजतक पीकेएल के सभी संस्करणों में दस बार पलटन का सामना किया है, जिसमे से छह मौकों पर वह शीर्ष पर उभरे हैं। पिछले सीज़न के इनके आखिरी मुकाबले में, यूपी पलटन के खिलाफ 31-40 से हार गए थे।
मैच से पहले यूपी के मुख्य कोच जसवीर सिंह ने कहा, “हम करीबी मुकाबलों में जीत से चूक गए हैं। लड़के अच्छा खेल रहे हैं लेकिन नतीजे हमारे पक्ष में नहीं आ रहे हैं। हमारे प्रशंसकों ने हमारे सभी मैचों में जबरदस्त समर्थन दिखाया है और हम कल अपने घरेलू दर्शकों के सामने जोरदार प्रदर्शन करने का लक्ष्य रखेंगे।''''
यूपी के लिए सुरेंदर गिल और कप्तान प्रदीप नरवाल की रेडिंग जोड़ी अब तक टूर्नामेंट में उनके लिए मुख्य आकर्षण रही है। क्रमशः 86 और 81 कुल अंकों के साथ, दोनों योद्धाज़ के रेडर सर्वाधिक रेड अंक और सबसे ज्यादा सफल रेड की सूची में शीर्ष 5 में शामिल हैं।
डिफेंस में, सुमित, नितेश कुमार और गुरदीप की तिकड़ी ने विपक्षी रेडरों को प्रतिबंधित किया और क्रमशः 31, 26 और 25 टैकल अंक जुटाए।
पुनेरी के आक्रमण का नेतृत्व उनके स्टार रेडर मोहित गोयत करेंगे जो अब तक 77 अंकों के साथ अपने टीम के लिए चार्ट में सबसे आगे हैं। पल्टन्स आगामी मुकाबले के लिए दोनों विभागों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले अपने ऑलराउंडर असलम मुस्तफा इनामदार और मोहम्मदरेज़ा चियानेह पर भी निर्भर रहेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।