पीकेएल-11: पल्टन ने हार का सिलसिला तोड़ा, रोमांचक मुकाबले में गुजरात जाएंट्स को हराया

WhatsApp Channel Join Now
पीकेएल-11: पल्टन ने हार का सिलसिला तोड़ा, रोमांचक मुकाबले में गुजरात जाएंट्स को हराया


पीकेएल-11: पल्टन ने हार का सिलसिला तोड़ा, रोमांचक मुकाबले में गुजरात जाएंट्स को हराया


नोएडा, 30 नवंबर (हि.स.)। पुनेरी पल्टन जिस जज्बे के लिए जानी जाती है, उसी का प्रदर्शन करते हुए उसने नोएडा इंडोर स्टेडियम में शुक्रवार रात खेले गए प्री कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 84वें मैच में गुजरात जाएंट्स को 34-33 के स्कोर से हराते हुए अंक तालिका में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है।

इसी के साथ पल्टन ने लगातार दो मैचों से चले आ रहे हार के सिलसिले तो भी तोड़ दिया। उसने 15 मैचों में सातवीं जीत हासिल की है जबकि लगातार दो जीत के बाद गुजरात फिर निराश हुए हैं। उसे गुमान सिंह के 16 अंकों के बावजूद 15 मैचों में नौवीं हार मिली। पल्टन के लिए आकाश शिंदे ने सुपर-10 लगाया।

गुजरात ने शुरुआती 10 मिनट में 12-9 की लीड ले ली थी। गुमान ने सुपर रेड के साथ शानदार शुरुआत दिलाई। उसने एक समय 5-1 की लीड ले ली थी और पल्टन को सुपर टैकल सिचुएशन में भी डाल दिया था लेकिन पल्टन ने खुद को इससे उबारते हुए स्कोर 9-9 कर गुजरात को सुपर टैकल में डाला।

गुजरात ने हालांकि सुपर टैकल के दो अंक हासिल कर लिए।

ब्रेक के बाद गुमान के एक और मल्टी प्वाइंट रेड की मदद से गुजरात ने तीसरी बार पल्टन को सुपर टैकल सिचुएशन में डाला लेकिन पंकज ने जीतेंद्र का शिकार कर उसे उबार लिया। स्कोर 15-10 था। गुमान हालांकि अगली रेड पर लपक लिए गए। इसके बाद हिमांशु ने डू ओर डाई रेड पर पंकज को लपक स्कोर 16-11 कर दिया।

इसी के साथ गुमान ने पीकेएल में अपना सुपर-10 और 500 रेड प्वाइंट भी पूरे किए। पल्टन ने हालांकि इसके बाद दो अंक लेकर फासले को पाटने का प्रयास किया।

हाफटाइम तक जाते-जाते पल्टन ने न सिर्फ स्कोर 16-16 कर दिया बल्कि गुजरात को आलआउट की ओर भी धकेल दिया। फिर हाफटाइम के ठीक बाद आलआउट लेते हुए 19-16 की लीड ले ली।

आलइन के बाद हालांकि गुजरात ने तीन के मुकाबले पांच अंक लेकर वापसी की राह पकड़ी। अब फासला घटकर एक का रह गया था। गुजरात ने लगातार दो अंक लेकर अचानक ही लीड ले ली लेकिन दादासाव पुजारी ने परतीक को सुपर टैकल पल्टन को फिर आगे कर दिया। फिर गुमान ने मल्टी प्वाइंट रेड के साथ मुकाबला पलट दिया।

इसके बाद गुजरात ने पल्टन को आलआउट करते हुए 28-26 की लीड बना ली। ब्रेक के बाद आकाश ने प्रियांक को आउट किया तो गुमान ने दो रेड में तीन अंक लेकर फासला 5 का कर दिया। पल्टन ने फिर वापसी की राह पकड़ी और लगातार तीन अंक के साथ स्कोर 30-32 किया और फिर 32-32 की बराबरी भी कर ली।

हिमांशु ने हालांकि आर्यवर्धन का शिकार कर गुजरात को फिर आगे कर दिया। इसके बाद लेकिन अजीत ने हिमांशु का शिकार कर स्कोर 33-33 कर दिया। ऐसा लग रहा था कि मुकाबला बराबरी पर समाप्त होगा लेकिन डू ओर डाई रेड में मैच के सबसे चमकदार सितारे गुमान का शिकार कर दादासाव (4 शिकार) ने पल्टन को एक अंक की रोमांचक जीत दिला दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story