मोहित गोयत पीकेएल सीजन 10 के सर्वश्रेष्ठ रेडर बनकर उभरेंगे : बीसी रमेश
बेंगलुरु, 9 दिसंबर (हि.स.)। पुनेरी पलटन ने शुक्रवार को बेंगलुरु में यू मुंबा को 43-32 से हराकर प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 में लगातार जीत दर्ज की। पुनेरी पलटन के रेडर मोहित गोयत खेल में 12 अंकों के साथ अपनी टीम के स्टार खिलाड़ी थे।
मोहित के प्रदर्शन को लेकर पुणे टीम के मुख्य कोच बीसी रमेश ने कहा, भगवान ने मोहित को बहुत सारी कबड्डी प्रतिभा दी है। वह इस सीज़न में नंबर एक रेडर होंगे। मोहित एक बहुत ही कुशल खिलाड़ी हैं और मैंने उनके जैसे बहुत कम खिलाड़ी देखे हैं। वह मैट के दोनों छोर से हमला कर सकता है और रक्षा इकाई का समर्थन भी कर सकता है।
हेड कोच ने आगे कहा, हमारे पास अच्छी शुरुआती हैं और हमारे पास एक मजबूत बेंच भी है। मोहित और असलम इस सीज़न में हमारी सफलता की कुंजी होंगे। वे टीम के स्तंभ हैं। हमारे पास अभी कुछ दिनों की छुट्टी है। हम अपनी रणनीति ठीक से बनाएंगे और अपने सभी घरेलू खेलों में विजयी होने का प्रयास करेंगे।
इस बीच दबंग दिल्ली के.सी. ने शुक्रवार को बेंगलुरु बुल्स को 38-31 से हराकर सीजन की पहली जीत दर्ज की। दिल्ली की रक्षा इकाई ने कुल 11 टैकल अंक हासिल किए, जिससे टीम को व्यापक जीत हासिल करने में मदद मिली।
दिल्ली की रक्षा इकाई के बारे में पूछे जाने पर कप्तान नवीन ने कहा, हमारे कोच ने हमारी रक्षा इकाई को बहुत विश्वास दिया है। अगर हमारी रक्षा इकाई अच्छा प्रदर्शन करती है तो हमें यकीन है कि हमारे रेडर भी अंक लेंगे। मैं अपने रक्षकों के बारे में जानता हूं। जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा वे बेहतर प्रदर्शन करते रहेंगे।''
नवीन ने आगे कहा कि उनकी टीम अपने अगले मैच से पहले कुछ पहलुओं पर काम करेगी, उन्होंने कहा, हम हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ अपने अगले मैच के लिए अच्छी योजना बनाएंगे। हमने अपने आखिरी गेम में कुछ गलतियाँ कीं और हम उन्हें सुधारने की कोशिश करेंगे। बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ हमारे पास बड़ी बढ़त थी, लेकिन वे अंतर को कम करने में कामयाब रहे। इसलिए हम उन पहलुओं पर गौर करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।