आईसीसी टी-20 रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचे फिल साल्ट, सूर्यकुमार यादव शीर्ष पर बरकरार
दुबई, 27 दिसंबर (हि.स.)। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन करने के बाद करियर के उच्चतम रेटिंग अंक (802) के साथ टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
आईसीसी की रिपोर्ट के अनुसार, त्रिनिदाद में साल्ट के 119 और 38 के स्कोर ने उन्हें 18 स्थान ऊपर पहुँचाया, उनके करियर की सर्वोच्च रेटिंग 802 है, जो तीसरे (787) स्थान पर मौजूद पाकिस्तान के मोहम्मद रिज़वान से 15 रेटिंग अंक आगे है।
साल्ट की छलांग के बावजूद,सूर्यकुमार यादव 887 अंकों के साथ शीर्ष पर बरकरार हैं।
साल्ट की टीम के साथी लियाम लिविंगस्टोन भी बल्लेबाजी रैंकिंग में ऊपर चढ़े हैं। लिविंगस्टोन समान मैचों में नाबाद 54 और 28 रनों की पारी के बाद 27 स्थान ऊपर चढ़कर 38वें स्थान पर पहुंच गए। इस प्रदर्शन की बदौलत लिविंगस्टोन को ऑलराउंडर श्रेणी में भी मदद मिली है और वह चार पायदान ऊपर आठवें (175) पर पहुंच गए हैं। हमवतन मोईन अली और पाकिस्तान के शादाब खान संयुक्त रुप से नौवें स्थान (173) पर हैं।
वेस्टइंडीज ने आखिरी मैच जीतकर पांच मैचों की टी20 सीरीज में 3-2 से जीत हासिल कर ली। उनकी जीत का श्रेय मुख्य रूप से शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन को दिया गया, जिसने इंग्लैंड को 132 रनों के मामूली स्कोर पर रोक दिया। इसके बाद वेस्टइंडीज ने अंतिम ओवर में छह विकेट शेष रहते लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा कर लिया।
बाएं हाथ के स्पिनर अकील होसेन, जिन्होंने जीत में चार ओवरों में 20 रन देकर 2 विकेट लिया, श्रीलंकाई जोड़ी वानिंदु हसरंगा और महीश थीक्षाना (क्रमशः 679 और 677) को पछाड़कर दो स्थान ऊपर चौथे (683) पर पहुंच गए।
इंग्लैंड की ओर से रीस टॉपले पूरे सप्ताह के दो मैचों में पांच विकेट की बदौलत 13 स्थान की छलांग के साथ शीर्ष 10 गेंदबाजों में शामिल हो गए हैं।
न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच एकदिवसीय श्रृंखला के साथ-साथ भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे के परिणामस्वरूप कई छोटे समायोजन हुए हैं।
एकदिनी रैंकिंग में शोरफुल इस्लाम गेंद के साथ बेहतरीन प्रदर्शन के बाद 24 स्थान ऊपर चढ़कर 35वें स्थान पर पहुंच गए, जबकि भारत के युवा बाएं हाथ के अर्शदीप सिंह 41 स्थान ऊपर चढ़ गए हैं, हालांकि वह अभी भी शीर्ष 100 से बाहर हैं।
बल्लेबाजी में, नजमुल हुसैन शांतो (नौ स्थान ऊपर 49वें स्थान पर) आगे बढ़े, जबकि दक्षिण अफ्रीका के टोनी डी जॉर्जी 39 स्थान आगे बढ़कर शीर्ष 100 में पहुंच गए।
ब्लैक कैप्स के खिलाफ सौम्य सरकार की 169 (151) रनों की शानदार पारी ने उन्हें 52वें स्थान पर पहुंचने में मदद की, जबकि संजू सैमसन भी 54 स्थानों की छलांग लगाकर 405 की रेटिंग पर पहुंच गए।
सैमसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे एकदिनी में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए 108 (114) रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। भारत ने इस मैच में 296 रनों का सफलतापूर्वक बचाव किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।