पीजीडीएवी ए टीम ने सेंट स्टीफंस कॉलेज को दस विकेट से हराया
नई दिल्ली, 30 अप्रैल (हि.स.)। मेजबान पीजीडीएवी कॉलेज (प्रातः) की ए टीम ने दूसरे स्वामी दयानंद सरस्वती डे-नाइट टी-20 इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट में सेंट स्टीफंस कॉलेज को दस विकेट से करारी शिकस्त दी।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंट स्टीफंस कॉलेज ने 20 ओवर में 95 रन का स्कोर बनाया। ध्रुव मल्होत्रा और पार्थ वढेरा ने क्रमश: 11 और 13 रन देकर 3-3 विकेट लिए।
पीजीडीएवी (ए) ने बिना कोई विकेट गंवाए लक्ष्य हासिल कर 10 विकेट से मैच जीत लिया। उनकी ओर से अभीक ने सिर्फ 32 गेंदों में 78 रन बनाए। पीजीडीएवी कॉलेज (ए) टीम के अभीक को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।