एशेज 2024-25 के पहले टेस्ट की मेजबानी करेगा पर्थ

WhatsApp Channel Join Now
एशेज 2024-25 के पहले टेस्ट की मेजबानी करेगा पर्थ


एशेज 2024-25 के पहले टेस्ट की मेजबानी करेगा पर्थ


मेलबर्न, 16 अक्टूबर (हि.स.)। पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया का पर्थ स्टेडियम एशेज 2025-26 के पहले टेस्ट की मेजबानी करेगा। चार दशक से भी अधिक समय में यह पहली बार है जब ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जाने वाले एशेज की शुरुआत गाबा के अलावा किसी अन्य मैदान पर होगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।

पर्थ स्टेडियम ऑस्ट्रेलिया में एशेज मैच की मेजबानी करने वाला आठवां स्थल बन जाएगा। पहला टेस्ट 21 नवंबर से शुरू होने वाला है। पर्थ में होने वाले इस मैच के बाद, ब्रिस्बेन के गाबा में 4 दिसंबर से दिन-रात्रि टेस्ट खेला जाएगा होगा।

गाबा में दूसरा टेस्ट ब्रिस्बेन का तीसरा दिन-रात्रि पुरुष टेस्ट होगा, इससे पहले पाकिस्तान (2016) और श्रीलंका (2019) की मेजबानी की जा चुकी है।

तीसरा टेस्ट एडिलेड ओवल में होगा, उसके बाद मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बॉक्सिंग डे टेस्ट और सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में नए साल में पहला और आखिरी का टेस्ट होगा।

एशेज 2025-25 श्रृंखला का कार्यक्रम:

पहला टेस्ट: 21-25 नवंबर, 2025, पर्थ स्टेडियम

दूसरा टेस्ट: 4-8 दिसंबर, 2025, द गाबा(डे/नाइट)

तीसरा टेस्ट: 17-21 दिसंबर, 2025, एडिलेड ओवल

चौथा टेस्ट: 26-30 दिसंबर, 2025, एमसीजी

पांचवां टेस्ट: 4-8 जनवरी, 2026, एससीजी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story