पेरिस ओलंपिक: बॉक्सिंग में अमित पंघल के बाद जैस्मीन लेम्बोरिया को मिली हार
नई दिल्ली, 30 जुलाई (हि.स.)। पेरिस ओलंपिक 2024 के बॉक्सिंग इवेंट में मंगलवार को भारत को दो जोरदार झटके लगे हैं। पदक की उम्मीदों का बोझ संभाले दो भारतीय बॉक्सर अमित पंघाल और जैस्मिन लम्बोरिया को अपने पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा है।
57 किग्रा भार वर्ग के राउंड ऑफ 32 में भारत की जैस्मिन लम्बोरिया को हार झेलनी पड़ी है। अपना पहला ओलंपिक खेल रही जैस्मिन के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले ही मैच में उन्हें टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता फिलिपिंस की नेस्टी पैटेकिये ने मात दी। जैस्मिन को 0-5 से मुकाबले में हार मिली।
वहीं, इससे पहले पुरुषों के बॉक्सिंग मुकाबले में अमित पंघाल के रूप में भारत की उम्मीदों को झटका लगा था। अमित पंघाल पुरुषों के 51 किग्रा राउंड ऑफ 16 बाउट में जाम्बिया के पैट्रिक चिनयेम्बा से 1-4 से हार गए। उनको भी अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा। अमित अच्छी शुरुआत नहीं कर पाए और पहले राउंड में मिली हार के बाद वो कमबैक नहीं कर पाए। पैट्रिक चिनयेम्बा ने अमित को 4-1 के अंतर से हराया। अमित पंघाल का यह दूसरा ओलंपिक गेम्स था।
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय / प्रभात मिश्रा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।