आज का युवा राष्ट्र का भविष्य बनाता है : नित्यानंद सिंह

WhatsApp Channel Join Now
आज का युवा राष्ट्र का भविष्य बनाता है : नित्यानंद सिंह


प्रयागराज, 12 अगस्त (हि.स.)। यंग इंडिया पार्लियामेंट, एक अग्रणी पहल है। जिसका आयोजन ’वाईआई थालिर’ ने सीआईआई के सहयोग से किया है। आयोजित कार्यक्रम में पतंजलि ऋषिकुल के बच्चों ने अपना परचम लहराया है। प्रधानाचार्य ने कहा कि ’आज का युवा राष्ट्र का भविष्य बनाता है।’

यह जानकारी प्रधानाचार्य नित्यानंद सिंह ने सोमवार को देते हुए बताया कि ऋषिकुल के कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिनमें से नौ विद्यार्थियों ने प्रथम चरण में उत्तीर्ण होकर ’नोएडा क्षेत्र’ के लिए अगले चरण के लिए चयन किया गया। द्वितीय चरण का कार्यक्रम 10 और 11 अगस्त को आईएमएस गाजियाबाद में किया गया। उसमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब राज्यों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कक्षा 11ए की ’आराध्य द्विवेदी’ ने उत्तीर्ण होकर राष्ट्रीय चरण के लिए चयन किया, जो नवम्बर माह में दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ’बेस्ट लीडर ऑफ द हाउस अवार्ड’ की ट्रॉफी भी जीती।

इस अवसर पर उन्होंने लीडर ऑफ द हाउस अवार्डी-आराध्य द्विवेदी को बधाई दी और कहा कि ’आज का युवा राष्ट्र का भविष्य बनाता है।’ उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण गुप्ता ने युवा मस्तिष्कों को दिए जाने वाले ऐसे मंचों के बारे में विस्तार से बात की, जो हमारे देश के भावी नेताओं के लिए प्रशिक्षण का आधार बनते हैं।

निदेशक रेखा बैद ने प्रतिभागियों के दृढ़ संकल्प, जुनून और समर्पण के असाधारण प्रदर्शन के बारे में बात की, जिससे यह साबित होता है कि समाज में सकारात्मक प्रभाव लाने के लिए उम्र सिर्फ एक संख्या है। सचिव यशोवर्धन ने कहा कि वे युवाओं के उदय को देखकर गौरवान्वित हैं, जो देश के भविष्य को आकार देंगे। उन्होंने अत्यंत आशावाद के साथ यह भी कहा कि स्कूल ऐसे अवसरों पर अपने छात्रों को व्यक्तिगत विकास पर ध्यान केंद्रित करने का मौका देकर एक बेहतर और उज्ज्वल कल की दिशा में काम करना जारी रखता है। जबकि बदलते समय के साथ बदलाव लाने की दिशा में मिलकर काम करता है।

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र / दिलीप शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story