पेरिस ओलंपिक कुश्ती: रीतिका हुड्डा क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं, हंगरी की पहलवान को 12-2 से दी पटखनी
पेरिस, 10 अगस्त (हि.स.)। भारतीय महिला पहलवान रीतिका हुड्डा ने पेरिस ओलंपिक 2024 में महिलाओं की 76 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। रितिका ने राउंड ऑफ 16 मुकाबले में हंगरी की पहलवान बर्नाडेट नागी को 12-2 से पटखनी दी। रीतिका पूरे मुकाबले में हंगरी की पहलवान पर भारी पड़ीं और टेक्निकल सुपीरियरिटी के आधार पर 12-2 से जीत दर्ज की।
क्वार्टर फाइनल में रीतिका का सामना किर्गिस्तान की एपेरी मेडेट काइजी से होगा। क्वार्टर फाइनल मैच आज शाम 4.25 बजे होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह / पवन कुमार श्रीवास्तव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।