पेरिस ओलंपिक बैडमिंटन: भारतीय महिला युगल जोड़ी पोनप्पा-क्रैस्टो को मिली दूसरी हार
पेरिस, 29 जुलाई (हि.स.)। पेरिस ओलंपिक 2024 में महिला युगल बैडमिंटन में भारत की तनिषा क्रैस्टो और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी को सोमवार को जापान की नामी मात्सुयामा और चिहारू शिदा की दुनिया की चौथे नंबर की जोड़ी ने हरा दिया।
क्रैस्टो और पोनप्पा को ग्रुप सी के दूसरे एकतरफा मुकाबले में दुनिया की चौथे नंबर की जोड़ी से 11-21, 12-21 से हार का सामना करना पड़ा।
इससे पहले, भारतीय जोड़ी को अपने अभियान के पहले मैच में भी हार का सामना करना पड़ा था। वे कोरिया गणराज्य के किम सो यियोंग और कोंग ही योंग के खिलाफ सीधे सेटों में हार गए थे। सो यियोंग-ही योंग ने भारतीय जोड़ी को 21-18, 21-10 से हराया। यह खेल 46 मिनट तक चला।
भारतीय राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन और विश्व चैंपियनशिप के पदक विजेता लक्ष्य सेन शाम 5:30 बजे अपने ग्रुप एल मैच में बेल्जियम के जूलियन कैरागी से भिड़ेंगे।
सेन की योग्यता की संभावनाओं को उस समय गंभीर झटका लगा, जब ओलंपिक में बैडमिंटन पुरुष एकल ग्रुप एल मैच में ग्वाटेमाला के केविन कॉर्डन पर उनकी शानदार जीत को 'हटा दिया गया' क्योंकि ग्वाटेमाला के खिलाड़ी ने बाएं कोहनी की चोट के कारण बहु-खेल आयोजन से अपना नाम वापस ले लिया। कॉर्डन ने चल रहे पेरिस ओलंपिक से खुद को वापस ले लिया, जिसके लिए इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी और बेल्जियम के जूलियन कैराग्गी के खिलाफ उनके आगामी ग्रुप एल मैच नहीं खेले जाएंगे।
ग्रुप स्टेज खेल के लिए बैडमिंटन विश्व महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) सामान्य प्रतियोगिता विनियमों के अनुसार, लक्ष्य सेन और केविन कॉर्डन के बीच मैच का परिणाम हटा दिया गया था। भारतीय शटलर को ग्रुप एल में उनके शेष दो मैचों के परिणामों के आधार पर रैंकिंग दी जाएगी।
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की स्टार भारतीय पुरुष युगल जोड़ी पेरिस ओलंपिक में अपनी जीत की लय जारी रखने की उम्मीद करेगी, बावजूद इसके कि जर्मनी के मार्विन सेडेल और मार्क लैम्सफस के खिलाफ उनका दूसरा ग्रुप सी मैच मार्क के घुटने की चोट के कारण रद्द हो गया, जिससे उनका तीसरा गेम जीतना जरूरी हो गया
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।