पेरिस ओलंपिक : 4x400 मीटर रिले में भारत की महिला एवं पुरुष टीमेंं नहीं कर सकीं क्वालीफाई

WhatsApp Channel Join Now
पेरिस ओलंपिक : 4x400 मीटर रिले में भारत की महिला एवं पुरुष टीमेंं नहीं कर सकीं क्वालीफाई


पेरिस, 09 अगस्त (हि.स.)। पेरिस ओलंपिक 2024 में शुक्रवार को महिला 4×400 मीटर रिले के पहले राउंड में भारतीय महिला टीम को हार का सामना करना पड़ा है। ज्योतिका श्री दांडी, एमआर पूवम्मा, विथ्या रामराज और सुभा वेंकटेशन की महिला टीम हीट 2 में 3:32.51 के समय के 8वें स्थान पर रही और फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी। चार भारतीय धावकों में ज्योतिका सबसे तेज थीं, जिनका समय 51.30 सेकेंड था।

हीट 2 से जमाइका की टीम ने 3:24.92, नीदरलैंड ने 3:25.03, आयरलैंड ने 3:25.05 और कनाडा ने 3:25.77 का समय लेकर क्लालिफाई किया।

उधर, भारतीय पुरुष टीम भी पुरुषों की 4x400 मीटर रिले दौड़ पहले राउंड में हार गई। अमोज जैकब, राजेश रमेश, मुहम्मद अजमल और मुहम्मद अनस की भारतीय टीम 3:00.58 के समय के साथ हीट 2 में चौथे स्थान पर रही। इस प्रकार वे भी फाइनल में जगह नहीं बना सके। अजमल सबसे तेज भारतीय धावक रहे, जिनका समय 44.60 रहा। फ्रांस (2:59.53), बेल्जियम (2:59.84) और इटली (3:00.26) ने हीट 2 से फाइनल में जगह बनाई।

हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह / सुनीत निगम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story