पेरिस ओलंपिक: 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पर निशाना साधेंगे मनु-सरबजोत

WhatsApp Channel Join Now
पेरिस ओलंपिक: 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पर निशाना साधेंगे मनु-सरबजोत


पेरिस, 29 जुलाई (हि.स.)। पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के निशानेबाजी अभियान को एक और सकारात्मक सफलता मिली, जब मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी सोमवार को 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम क्वालीफिकेशन में तीसरे स्थान पर रही, जिससे कांस्य पदक मैच में उनकी जगह पक्की हो गई।

मनु-सरबजोत, जिन्होंने कुल 580-20x अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान प्राप्त किया, चौथे स्थान पर रहने वाली दक्षिण कोरिया से भिड़ेंगे, जिसने 579-18x अंक प्राप्त किए। स्वर्ण पदक का मुकाबला तुर्किये (582-18x) और सर्बिया (581-24x) के बीच होगा। रिदम सांगवान और अर्जुन सिंह चीमा 10वें स्थान पर रहे और इसलिए पदक मैच से चूक गए।

मिश्रित टीम 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के क्वालीफिकेशन राउंड में, टीम के प्रत्येक सदस्य को 30 मिनट की अवधि में कुल 30 शॉट लगाने थे। शॉट्स की प्रत्येक श्रृंखला में प्रत्येक खिलाड़ी के 10 शॉट और कुल 20 शॉट होते हैं। शीर्ष चार टीमों को पदक राउंड के लिए क्वालीफाई करने का विशेषाधिकार मिला, जिसमें शीर्ष दो टीमें स्वर्ण के लिए और तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमें कांस्य के लिए भिड़ेंगी।

रिदम और चीमा की टीम ने शॉट्स की अपनी पहली श्रृंखला के अंत में 194 अंकों के साथ पाँचवाँ स्थान प्राप्त किया। दोनों खिलाड़ियों ने 97-97 अंक हासिल किए। दूसरी टीम मनु-सरबजोत 193 अंकों के साथ छठे स्थान पर रही, जिसमें मनु को 98 और सरबजोत को 95 अंक मिले। अपनी दूसरी सीरीज में मनु और सरबजोत ने कुल 195 अंक हासिल किए, जिसमें मनु को 98 और सरबजोत को 97 अंक मिले।

दूसरी ओर, रिदम और चीमा ने अपनी दूसरी सीरीज में 192 अंक हासिल किए, जिसमें रिदम को 99 और चीमा को 93 अंक मिले। अपनी तीसरी सीरीज में मनु-सरबजोत ने 192 अंक हासिल किए, जिसमें मनु को 95 और सरबजोत को 97 अंक मिले। दूसरी ओर, रिदम और चीमा को 190 अंक मिले, जिसमें रिदम को 92 और चीमा को 98 अंक मिले। तीनों श्रृंखलाओं के अंत में मनु-सरबजोत का अंतिम स्कोर 580-20x था और रिदम-चीमा का संयुक्त स्कोर 576-14x था, लेकिन वे 10वें स्थान पर रहे।

गौरतलब है कि भाकर ने रविवार को महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में कांस्य पदक हासिल करने के लिए तीसरा स्थान हासिल किया। वह ओलंपिक में निशानेबाजी में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं।

भाकर ने 221.7 के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीतकर चल रहे मेगा इवेंट में भारत को पहला पदक दिलाया। उन्होंने 2004 में सुमा शिरूर के बाद ओलंपिक की व्यक्तिगत स्पर्धा में निशानेबाजी के फाइनल में पहुंचने वाली 20 साल में पहली भारतीय महिला बनकर इतिहास रच दिया। दक्षिण कोरिया की ये जिन ने 243.2 अंकों के ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता। उनकी हमवतन किम येजी ने 241.3 अंकों के साथ रजत पदक जीता।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story