पेरिस ओलंपिक: पुरुष एकल स्कल्स सी/डी सेमीफाइनल में छठे स्थान पर रहे बलराज पंवार
पेरिस, 31 जुलाई (हि.स.)। भारत के एकमात्र नौकायन खिलाड़ी बलराज पंवार ने चल रहे पेरिस ओलंपिक के वैरेस-सुर-मार्ने नॉटिकल स्टेडियम में पुरुष एकल स्कल्स सेमीफाइनल सी/डी में 7:04.97 का समय लेकर छठा स्थान हासिल किया।
छठे स्थान पर रहने के बाद पंवार फाइनल डी में पहुंच गए, जो एक क्लासिफिकेशन इवेंट है, जिससे उनकी रैंकिंग 19वें से 24वें स्थान पर पहुंच जाएगी। यह शुक्रवार को होगा। वह 13 से 24 स्थानों के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं।
खेलों में उन्होंने दो बार अच्छा प्रदर्शन किया, जिसमें वे पहली हीट में चौथे और दूसरे रेपेचेज राउंड में दूसरे स्थान पर रहे, लेकिन क्वार्टर फाइनल में 7:05.10 के समय के साथ पांचवें स्थान पर रहने के बाद पदक की दौड़ से बाहर हो गए।
भारतीय सेना के इस जवान ने अप्रैल में रिपब्लिक ऑफ कोरिया के चुंगजो में एशियाई और ओसियन रोइंग ओलंपिक क्वालिफिकेशन रेगाटा में कांस्य पदक जीतकर पेरिस 2024 दल में अपना स्थान अर्जित किया था।
वह पिछले साल हांगझोऊ में एशियाई खेल में चौथे स्थान पर आए थे। टोक्यो 2020 में, अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह की पुरुषों की लाइटवेट डबल स्कल्स जोड़ी 11वें स्थान पर रही, जो किसी भी ओलंपिक रोइंग में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था।
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।