इस बार पेरिस ओलंपिक में भारतीय सेना के 24 एथलीट दिखाएंगे दमखम

WhatsApp Channel Join Now
इस बार पेरिस ओलंपिक में भारतीय सेना के 24 एथलीट दिखाएंगे दमखम


इस बार पेरिस ओलंपिक में भारतीय सेना के 24 एथलीट दिखाएंगे दमखम

- स्टार जेवलिन थ्रोअर सूबेदार नीरज चोपड़ा स्वर्ण पदक लाने को तैयार

- पेरिस ओलंपिक में दो महिला सैन्य एथलीट पहली बार शामिल होंगी

नई दिल्ली, 20 जुलाई (हि.स.)। पेरिस ओलंपिक में भारत से शामिल होने वाले 117 भारतीय एथलीटों में 24 सशस्त्र बल कर्मी होंगे। इन 24 एथलीटों में 22 पुरुष हैं, जिनमें स्टार जेवलिन थ्रोअर सूबेदार नीरज चोपड़ा शामिल हैं। दो महिला एथलीट हैं। ओलंपिक में महिला सैन्य एथलीट पहली बार शामिल होंगी। टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता सूबेदार नीरज चोपड़ा एक बार फिर पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेकर स्वर्ण पदक का दावा करेंगे।

सेना के सूबेदार नीरज चोपड़ा ने वर्ष 2023 के एशियाई खेलों, विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप, वर्ष 2024 की डायमंड लीग और वर्ष 2024 के पावो नूरमी खेलों में स्वर्ण पदक जीता था। वर्ष 2022 के राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता हवलदार जैस्मीन लाम्बोरिया और वर्ष 2023 के एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता सीपीओ रितिका हुड्डा महिला सेवा कर्मी पहली बार ओलंपिक खेलों में भाग ले रही हैं। वे मुक्केबाजी और कुश्ती में भाग लेंगी। पेरिस ओलंपिक में सैन्यकर्मियों की भागीदारी खेल उत्कृष्टता को प्रोत्‍साहन देने और एथलेटिक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सशस्त्र बलों की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

सेना के सूबेदार अमित पंघाल (मुक्केबाजी), सीपीओ तजिंदरपाल सिंह तूर (शॉट-पुट), सूबेदार अविनाश मुकुंद साबले (3000 मीटर स्टीपलचेज), सीपीओ मोहम्मद अनस याहिया, पीओ (जीडब्ल्यू) मुहम्मद अजमल, सूबेदार संतोष कुमार तमिलारासन और जेडब्ल्यूओ मिजो चाको कुरियन (4X400 मीटर पुरुष रिले), जेडब्ल्यूओ अब्दुल्ला अबूबकर (ट्रिपल जंप), सूबेदार तरुणदीप राय और सूबेदार धीरज बोम्मा देवरा (तीरंदाजी) और नायब सूबेदार संदीप सिंह (निशानेबाजी) भी उन सैन्य कर्मियों में शामिल हैं, जो देश को गौरवान्वित करने के लिए प्रतिस्पर्धा में भाग लेंगे।

सैन्य खिलाड़ियों की पूरी सूची इस प्रकार है:

विधा

रैंक और नाम

श्रेणी

तीरंदाजी

सूबेदार श्री धीरज बोमादेवरा

रिकर्व इंडियल एवं टीम

सूबेदार तरुणदीप राय

सूबेदार प्रवीण रमेश जाधव

एथलेटिक्‍स

एसएसआर अक्षदीप सिंह

20 किमी आरडब्ल्यू

पीओ विकास सिंह

20 किमी आरडब्ल्यू

एसएसआर परमजीत बिष्ट

20 किमी आरडब्ल्यू

पीओ सूरज पंवार

रेस वॉकिंग मिश्रित मैराथन

सूबेदार अविनाश साबले

3000एम एससी

सूबेदार मेजर नीरज चोपड़ा

भाला फेंक

सीपीओ तजिंदरपाल सिंह तूर

पुरुषों का गोला फेंक

जेडब्ल्यूओ अब्दुल्ला अबूबकर

पुरुषों की ट्रिपल जंप

हवलदार सर्वेश कुशरे

ऊंची कूद सीपीओ

 

सीपीओ मुहम्मद अनस याहिया

4X400M पुरुष रिले

 

पीओ(जीडब्ल्यू) मुहम्मद अजमल

4X400M पुरुष रिले

 

सूबेदार संतोष कुमार तमिलारासन

4X400M पुरुष रिले

 

जेडब्ल्यूओ मिजो चाको कुरियन

4X400M पुरुष रिले

मुक्केबाजी

सूबेदार अमित पंघाल

पुरुषों का फ्लाईवेट

 

हवलदार जैस्मिन लेम्बोरिया

महिलाओं का फेदरवेट

हॉकी

सीपीओ जुगराज सिंह

पुरुषों का हॉकी रिजर्व

रोइंग

एसपीआर बलराज पंवार

एम1एक्स (पुरुषों का सिंगल स्कल)

नौकायन

सूबेदार विष्णु सरवनन

पुरुषों की वन पर्सन डिंगी

निशानेबाजी

एनबी सूबेदार संदीप सिंह

10 मीटर एयर राइफल

टेनिस

एनबी सूबेदार श्रीराम बालाजी

पुरुषों का डबल्स

कुश्ती

सीपीओ रितिका हुड्डा

महिलाओं का 76 किलोग्राम (फ्रीस्टाइल)

24 एथलीटों के अलावा पांच अधिकारी भी ओलंपिक में हिस्सा लेने के लिए पेरिस रवाना हो रहे है

मुक्‍केबाजी

लेफ्टिनेंट कर्नल कबीलन साई अशोक

रेफरी और जज

मुक्‍केबाजी

सूबेदार सीए कटप्पा

कोच

तीरंदाजी

सूबेदार सोनम शेरिंग भूटिया

कोच

नौकायन

हवलदार सी.एस. डेलई

तकनीकी अधिकारी

नौकायन

नायक पीवी शरद

फिजियो

 
हिन्दुस्थान समाचार/सुनीत निगम 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story